ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंडझारखंड में ज्वेलरी शॉप में लूट, विरोध करने पर मारी गोली, कैश और गहने लेकर चलते बने लुटेरे

झारखंड में ज्वेलरी शॉप में लूट, विरोध करने पर मारी गोली, कैश और गहने लेकर चलते बने लुटेरे

झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा चौक के पास खूंटी रोड में शुक्रवार शाम 5 बजे डीपी ज्वेलर्स में तीन से चार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की। विरोध करने पर लुटेरों ने दुकान मालिक पर गोली चला दी।

झारखंड में ज्वेलरी शॉप में लूट, विरोध करने पर मारी गोली, कैश और गहने लेकर चलते बने लुटेरे
Subodh Mishraहिन्दुस्तान,रांचीFri, 28 Jun 2024 09:15 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड की राजधानी में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है। बिरसा चौक के पास खूंटी रोड में शुक्रवार शाम 5 बजे डीपी ज्वेलर्स में तीन से चार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की। दुकान में मौजूद ग्राहकों, कर्मचारियों और संचालक को कब्जे में लेकर शो केस में रखे सोने और चांदी के जेवर समेत लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली।

लूट का विरोध करने पर एक अपराधी ने दुकान के संचालक ओम सोनी पर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली उनके दायें हाथ को छूते हुए निकल गई। इस बीच फायरिंग करते हुए मोटरसाइकिल से सभी अपराधी भाग निकले। वहीं, ज्वेलरी दुकान के संचालक को एचईसी इलाके के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी स्थिति स्थिर बताई गई है।

भीड़भाड़ वाले इस इलाके में हुई खुलेआम गोलीबारी और लूट की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। मामले का पता चलने पर हटिया डीएसपी, जगन्नाथपुर, डोरंडा समेत कई थानों की पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर आसपास के इलाके में अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की। हालांकि पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा। सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि लुटेरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले तीन हथियारबंद लुटेरों ने पंडरा ओपी क्षेत्र के ईटकी रोड में 13 जून को बजरा में संचालक दीपक कुमार की मां समेत कर्मचारियों को कब्जे में लेकर पंचवटी ज्वेलर्स से 60 लाख रुपये के जेवर की लूट कर ली थी। तीन हथियाबंद लुटेरों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिए जाने के 15 दिन बाद भी इस मामले में भी पुलिस को किसी को पकड़ नहीं पाई है।

रांची में शनिवार को ज्वेलरी शॉप बंद रखने का ऐलान
घटना का पता चलने पर रांची जिला सोना-चांदी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, हटिया के विधायक नवीन जायसवाल समेत कई जेवर दुकान संचालक मौके पर पहुंचे। सभी ने रांची पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। घटनास्थल पर ही रांची के सभी जेवर दुकान संचालकों ने बैठक करके शनिवार को शहर की सभी जेवर दुकानों को बंद रखने का ऐलान किया।
 
शहर की नाकेबंदी कर जांच शुरू
जेवर दुकान में के बाद शहर में वाहनों की जांच शुरू की गई। बिरसा चौक में खूंटी रोड, तुपुदाना, खरसीदाग, नामकुम, धुर्वा, अरगोड़ा, हिनू, डोरंडा आदि इलाकों में पुलिस टीम ने नाकेबंदी कर दी। हालांकि पुलिस को लुटेरों का पता नहीं चला।