ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCR नई दिल्लीएससीओ सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे जयशंकर

एससीओ सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले सप्ताह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व...

एससीओ सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे जयशंकर
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 28 Jun 2024 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली, एजेंसी।
विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले सप्ताह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसमें शामिल नहीं होने का फैसला लेने के बाद जयशंकर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि एससीओ शिखर सम्मेलन 3-4 जुलाई को कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, विदेश मंत्री वहां हमारे प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। 25 जून को कजाकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ टेलीफोन पर बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्ताना में आगामी शिखर सम्मेलन के लिए अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने की प्रतिबद्धता भी दोहराई। बता दें कि कजाकिस्तान ने पिछले साल एससीओ की अध्यक्षता भारत से ली थी। भारत ने जुलाई 2023 में एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी। इस वर्ष के मेजबान कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव हैं, जिन्होंने अन्य पहलों के अलावा, एक संयुक्त निवेश कोष की स्थापना का प्रस्ताव रखा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।