ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCRऐसा क्या हुआ जो लोग सिंगापुर से करने लगे दिल्ली एयरपोर्ट की तुलना, यूजर्स ने खूब शेयर किए मीम्स

ऐसा क्या हुआ जो लोग सिंगापुर से करने लगे दिल्ली एयरपोर्ट की तुलना, यूजर्स ने खूब शेयर किए मीम्स

दिल्ली में शुक्रवार सुबह हुई बारिश ने जहां सड़कों को तालाब और नदी बना दिया। वहीं बारिश की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट की छत से पानी गिरने लगा। इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तरह के कमेंट्स किए हैं।

ऐसा क्या हुआ जो लोग सिंगापुर से करने लगे दिल्ली एयरपोर्ट की तुलना, यूजर्स ने खूब शेयर किए मीम्स
Sneha Baluniहिन्दुस्तान टाइम्स,नई दिल्लीFri, 28 Jun 2024 02:13 PM
ऐप पर पढ़ें

लंबे समय से गर्मी झेल रहे दिल्लीवासियों को अब राहत मिल गई है। पिछले 24 घंटे में इतनी बारिश हुई की सड़कों पर पानी का सैलाब आ गया। कारें-बस, ट्रक पानी में डूब गए। वहीं आम के साथ खास लोगों के घर के अंदर भी पानी घुस गया। मौसम विभाग ने भी मॉनसून के दिल्ली पहुंचने का ऐलान कर दिया है। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर बारिश की वजह से टर्मिनल-1 की छत का कुछ हिस्सा टूटकर गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह घायल हैं। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर यूजर्स सिंगापुर के एक एयरपोर्ट की तुलना आईजीआई से करते हुए खूब पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इसे लेकर मीम्स भी पोस्ट कर रहे हैं।

क्या है मामला

दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट की छत से पानी बहता हुआ दिख रहा है। जिसने यूजर्स को सिंगापुर के ज्वेल चांगी एयरपोर्ट की याद दिला दी और सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। चांगी एयरपोर्ट को दुनिया के सबसे लंबे इंडोर फाउंटेन के लिए जाना जाता है। एचएसबीसी पर बनाया गया रेन वोर्टेक्स 40 मीटर ऊंचा, यानी यह किसी सात मंजिला इमारत जितना ऊंचा है। जिसकी वजह से यह दुनिया का सबसे ऊंचा इंडोर फाउंटेन कहलाता है।

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

सोशल मीडिया यूजर्स ने दिल्ली और चांगी एयरपोर्ट की तस्वीरें शेयर करते हुए तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सिंगापुर जाने की कोई जरूरत नहीं है, बस दिल्ली जाएं और फाउंटेन का आनंद लीजिए।' तंज कसते हुए दूसरे यूजर ने लिखा, 'जब सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर फाउंटेन बना तो हर किसी को यह अच्छा लगा। लेकिन जब दिल्ली एयरपोर्ट पर ऐसा हुआ तो इससे परेशानी क्यों है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह अच्छा उदाहरण है। दिल्ली एयरपोर्ट पर आपको फाउंटेन मिल जाएंगे।' चौथे यूजर ने कहा, 'यह बहुत बढ़िया है। आप अपनी फ्लाइट का इंतजार करते हुए बिना किसी परेशानी के शॉवर ले सकते हैं। दुनिया के दूसरे एयरपोर्ट ऐसी सर्विस मुफ्त में नहीं देते।'