Hindi Newsगैलरीगैजेट्सजबर्दस्त फीचर्स के साथ आया Realme C35 स्मार्टफोन, जानें कीमत

जबर्दस्त फीचर्स के साथ आया Realme C35 स्मार्टफोन, जानें कीमत

रियलमी ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Realme C35 को लॉन्च कर दिया है। यह फोन रियलमी C25 का अपग्रेडेड...

Vikas SharmaFri, 11 Feb 2022 10:40 AM
1/7

realme smart phone came to create a ruckus in the budget segment will get many great features

रियलमी ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Realme C35 को लॉन्च कर दिया है। यह फोन रियलमी C25 का अपग्रेडेड वर्जन है। फोन को कंपनी ने सबसे पहले थाइलैंड में लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि भारत में भी इसकी एंट्री जल्द होगी। रियलमी का यह लेटेस्ट फोन दो वेरियंट- 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी में आता है। (Realme)

2/7

realme smart phone came to create a ruckus in the budget segment will get many great features

थाइलैंड में इसकी कीमत THB 5,799 (करीब 13,300 रुपये) है। फोन ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे कई धांसू फीचर दिए गए हैं। (Realme)

3/7

realme smart phone came to create a ruckus in the budget segment will get many great features

फोन में कंपनी 90.7 पर्सेंट के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। कंपनी का यह फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। (Realme)

संबंधित फोटो गैलरी

4/7

realme smart phone came to create a ruckus in the budget segment will get many great features

प्रोसेसर की बात करें तो फोन में ARM Mali-G57 GPU के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T616 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरा लगे हैं। (Realme)

5/7

realme smart phone came to create a ruckus in the budget segment will get many great features

इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक मैक्रो कैमरा और एक ब्लैक ऐंड वाइट कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर किया जा रहा है। 1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। (Realme)

6/7

realme smart phone came to create a ruckus in the budget segment will get many great features

यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Reale UI R Edition पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 4G LTE और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। (Realme)

7/7

realme smart phone came to create a ruckus in the budget segment will get many great features

फोन की थिकनेस 8.1mm और वजन 189 ग्राम है। फोन में मिलने वाले सेंसर में लाइट सेंसर, ऐक्सलरेशन सेंसर, मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और जाइरोस्कोप शामिल हैं। (Realme)

संबंधित फोटो गैलरी