Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलपिंपल खत्म करने के लिए बड़े काम के हैं ये ट्रिक, आजमाकर देखें

पिंपल खत्म करने के लिए बड़े काम के हैं ये ट्रिक, आजमाकर देखें

home remedies for pimple in monsoon: मानसून में पिंपल निकल रहे हैं तो उन पिंपल पर लगाएं ये घरेलू फेस पैक, फटाफट एक्ने और पिंपल का हो...

AparajitaSun, 30 June 2024 04:59 PM
1/7

मानसून पिंपल

बारिश का मौसम पसीना और चिपचिप वाला होता है। ये पसीना काफी सारे बैक्टीरिया को बुलावा देता है। नतीजा चेहरे पर पिंपल और एक्ने निकलना शुरू हो जाते हैं। जो जल्दी से जाने का नाम नहीं लेते और एक के बाद एक होने लगते हैं। ऐसे निकल रहे पिंपल के लिए ऑन द स्पॉट घरेलू ट्रीटमेंट है। जो आसानी से इन पिंपल की छुट्टी कर देता है।

2/7

जायफल का पेस्ट

जिस जगह पर पिंपल हो रहा है बस पिंपल के ऊपर जायफल का पेस्ट बनाकर लगा लें।

3/7

कैसे बनाएं जायफल का पेस्ट

जायफल का पेस्ट बनाने के लिए किसी पत्थर पर जायफल को पानी की मदद से घिस लें और बस जिन जगहों पर पिंपल है लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें, फिर मुंह को धो लें।

संबंधित फोटो गैलरी

4/7

काली मिर्च का पेस्ट

जिन जगहों पर पिंपल हुआ है बस उन-उन जगहों पर काली मिर्च के पेस्ट को बनाकर लगाएं। ध्यान रहे कि इसे पूरे चेहरे पर बिल्कुल ना लगाएं नहीं तो जलन होने लगेगी।

5/7

काली मिर्च का पेस्ट

काली मिर्च का पेस्ट बनाने के लिए काली मिर्च के पाउडर को कच्चे दूध में मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे पिंपल के ऊपर लगाकर छोड़ दें।

6/7

नीम का पेस्ट

चेहरे पर नीम से बने पेस्ट को लगाने से भी पिंपल की समस्या कम होती है और धब्बे भी कम हो जाते हैं।

7/7

धनिया पाउडर

धनिया के पाउडर को दूध में डालकर पेस्ट तैयार कर लें और जिन जगहों पर पिंपल या एक्ने निकले हुए हैं। वहीं पर लगाकर छोड़ दें। कुछ समय बाद साफ कर लें। लगातार कुछ समय के इस्तेमाल के बाद पिंपल की समस्या खत्म होने लगेगी।

संबंधित फोटो गैलरी