ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News राजस्थान'किरोड़ी लाल कब पलटी मार ले', सांसद राजकुमार रोत कृषि मंत्री पर क्यों भड़क गए

'किरोड़ी लाल कब पलटी मार ले', सांसद राजकुमार रोत कृषि मंत्री पर क्यों भड़क गए

राजस्थान के डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर जोरदार हमला बोला है। सांसद रोत ने कहा- किरोड़ीलाल को लगता है मुख्यमंत्री बना देंगे। मैं मेरे समुदाय के साथ हुूं।

'किरोड़ी लाल कब पलटी मार ले', सांसद राजकुमार रोत कृषि मंत्री पर क्यों भड़क गए
Prem Meenaलाइव हिंदुस्तान,जयपुरSat, 29 Jun 2024 03:09 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान के डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर जोरदार हमला बोला है। सांसद रोज ने कहा- किरोड़ी लाल को लगता है मुझे मुख्यमंत्री बना देंगे। किरोड़ी लाल को लगता है अलग तरीके, किरोड़ी लाल कब पलटी मार लें, मैं किरोड़ीलाल के बयान पर नहीं जाना चाहता हूं। मैं मेरी विचारधारा, मेरे समुदाय, मेरा स्वाभिमान, जिन्होंने कहां कि आदिवासी डीएनए टेस्ट कराएंगे। इस तरह का बयान एक शिक्षामंत्री देता है। रोत ने कहा कि आज तक किसी भी मंत्री ने किसी भी समुदाय के लिए इस तरह का बयान नहीं दिया होगा, लेकिन शिक्षामंत्र के पद रहते हुए इस तरह का बयान देंगे। आज हम लोग सैंपल देंगे। लेकिन सैंपल लेने के लिए कोई तैयार नहीं है। शिक्षामंत्री के घर पर सैंपल पहुंचाने के लिए तैयार है। रोत ने कहा कि मेरा समुदाय पहाड़ों में रहता है। मजदूरी करता है। इसका मतलब ये थोड़े है कि कोई अपमान कर देगा। रोत ने कहा- संसद से लेकर विधानसभा में उठेगा यह मुद्दा

उल्लेखनीय है कि  राजस्थान में भारतीय आदिवासी पार्टी के नेताओं की ओर से खुद को हिंदू नहीं मानने पर पहले से सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आदिवासियों को लेकर विवादित बयान दे कर सियासी पारे को गरमा दिया है। शिक्षा मंत्री ने आदिवासियों के डीएनए टेस्ट की बात कही तो आदिवासी नेता डीएनए टेस्ट के लिए अपने सैंपल देने के लिए शिक्षा मंत्री दिलावर के बंगले की तरफ निकल पड़े, हालांकि पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया। आदिवासी नेता और सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि आज शांति पूर्ण तरीके से अपनी बात कहने आए हैं, लेकिन भाजपा आलाकमान ऐसे मंत्री से इस्तीफा नहीं लेगी तब तक आदिवासी चुप बैठने वाले नही हैं।

दरअसल, राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि वह (आदिवासी) हिंदू हैं कि नहीं, ये अपने पूर्वजों से पूछेंगे। हमारे यहां वंशावली लिखने वालों से पूछेंगे। वह कौन हैं यदि वह हिंदू नहीं हैं तो उनका डीएनए टेस्ट कराएंगे कि क्या वह लोग अपने पिता की औलाद है या नहीं। दिलावर ने ये टिप्पणी आदिवासी नेताओं के अपने आप को हिन्दू नही माने के बयान पर थी। दिलावर के बयान के बाद अब आदिवासी समाज एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन में उतरा है।