फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News खेलभारत पर भारी पड़ा विवादास्पद गोल, कतर से हारकर फीफा वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर से बाहर

भारत पर भारी पड़ा विवादास्पद गोल, कतर से हारकर फीफा वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर से बाहर

फीफा विश्व कप फुटबॉल के क्वालीफायर मुकाबले में भारत को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय फुटबॉल टीम कतर के खिलाफ विवादास्पद गोल से हारकर क्वॉलीफायर से बाहर हो गई है। मुकाबला दोहा में खेला गया।

भारत पर भारी पड़ा विवादास्पद गोल, कतर से हारकर फीफा वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर से बाहर
Deepakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 12 Jun 2024 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

Fifa Football Qualifier: फीफा विश्व कप फुटबॉल के क्वालीफायर मुकाबले में भारत को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय फुटबॉल टीम कतर के खिलाफ विवादास्पद गोल से हारकर क्वॉलीफायर से बाहर हो गई है। यह मुकाबला दोहा में खेला गया। मैच की फुटेज देखने से स्पष्ट हो रहा है कि गेंद पहले गोलपोस्ट के बाहर चली गई थी। इसके बावजूद कतर के खिलाड़ियों ने गेंद को वहां से अंदर लाकर उसे गोलपोस्ट में डाल दिया। भारतीय गोलकीपर ने इसको लेकर आपत्ति भी जताई, लेकिन इसे अनसुना कर दिया गया। 

रेफरी का गलत डिसीजन
देश के सबसे महान फुटबॉलर सुनील छेत्री के अंतरराष्ट्रीय संन्यास के पांच दिन बाद 121वीं रैंकिंग वाली भारतीय टीम लालियानजुआला चांगटे के 37वें मिनट में किये गये गोल की बदौलत आगे चल रही थी। लेकिन रेफरी ने यूसुफ अयमन के गोल को सही करार दे दिया जबकि ऐसा लग रहा था कि गेंद खेल से बाहर जा चुकी थी।

लय हुई प्रभावित
इस विवादास्पद फैसले के कारण भारत की लय प्रभावित हुई और एशियाई चैम्पियन कतर ने 85वें मिनट में अहमद अल रावी की बदौलत अपना दूसरा गोल कर दिया। एक अन्य मैच में कुवैत ने अफगानिस्तान को 1-0 से हराया। इस तरह कतर और कुवैत अगले दौर में पहुंच गए।