ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश अयोध्याव्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 10 जुलाई को होगी परीक्षा

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 10 जुलाई को होगी परीक्षा

अवध विवि अन्य पाठ्यक्रमों में मेरिट से होगा प्रवेश, एक जुलाई को सूचना जारी

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 10 जुलाई को होगी परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,अयोध्याThu, 27 Jun 2024 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

अवध विवि

अन्य पाठ्यक्रमों में मेरिट से होगा प्रवेश, एक जुलाई को सूचना जारी होगी

विवि के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून

अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। विवि एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रम एलएलबी, एलएलएम, एमएड, बी-फार्मा, डी-फार्मा की प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई को होगी। जबकि आवासीय परिसर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश काउंसलिंग मेरिट के आधार पर होगी। जिसके लिए सूचना एक जुलाई को घोषित की जाएगी।

अवध विवि आवासीय परिसर के प्रवेश समन्वयक प्रो. शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि विवि परिसर के स्नातक, वोकेशनल स्नातक, परास्नातक, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के साथ संघटक राजकीय महाविद्यालय तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय, एमएड, बीपीएड, एमपीएड में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। विवि प्रशासन द्वारा अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी भी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश काउंसिलिंग की सूचना विवि की वेबसाइट पर दी जाएगी। अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।