ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशमेरा काम नहीं हो रहा, शराब और रिश्वत में मस्त हैं अधिकारी...भाजपा विधायक का वीडियो वायरल

मेरा काम नहीं हो रहा, शराब और रिश्वत में मस्त हैं अधिकारी...भाजपा विधायक का वीडियो वायरल

यूपी के बांदा जिले के भाजपा विधायक डॉ. बाबूलाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि अधिकारी शराब, बालू और रिश्वत में मस्त हैं।

मेरा काम नहीं हो रहा, शराब और रिश्वत में मस्त हैं अधिकारी...भाजपा विधायक का वीडियो वायरल
Dinesh Rathourहिन्दुस्तान,बांदाSun, 07 Jul 2024 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा विधायक डॉ. बाबूलाल का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह कह रहे हैं कि अधिकारी शराब, बालू और रिश्वत में मस्त हैं। चार साल से चक्कर लगा रहा हूं पर मेरा काम नहीं हुआ। जब यहां विधायक का काम नहीं हो रहा है तो जनता का कहां से होगा। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।  झांसी-प्रयागराज क्षेत्र से शिक्षक विधायक डॉ. बाबूलाल तिवारी गिरवां के जरर गांव में रहते हैं। नरैनी मुख्य मार्ग पर उनका डॉ. बीआर अंबेडकर विधि महाविद्यालय है। शनिवार को वायरल वीडियो में वह नरैनी एसडीएम कार्यालय में बैठे नजर आ रहे हैं, उस वक्त एसडीएम दफ्तर में नहीं थे। कुर्सी पर बैठकर विधायक खरी-खोटी सुनाते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं कि मैं डॉ. बाबूलाल तिवारी शिक्षक विधायक हूं, झांसी से इलाहाबाद तक का। मैं यहां विधि महाविद्यालय चला रहा हूं।

महाविद्यालय की फाइल पड़ी है 143 (भू परिवर्तन) होने के लिए। चार साल से चक्कर लगवा रहे हैं। जब अफसर मेरा काम नहीं कर रहे हैं तो जनता का क्या करेंगे। अफसरशाही बालू ठेकेदारों से वसूली में मस्त है और जनता त्रस्त है। विधायक कह रहे हैं कि मैंने एसडीएम से बात की तो बताया कि आ रहा हूं। कहा गया कि मातहतों से बोले दें कि फाइल निकालकर दें। विधायक बोले-जब तक इन्हें पैसा नहीं मिलेगा, तब तक कोई काम नहीं करते हैं।

चक्कर लगाया फिर एसडीएम कार्यालय गए

वीडियो के बाबत शिक्षक विधायक ने बताया कि कार्यालय आने से पहले एसडीएम को फोन किया था। उन्होंने डीएम के यहां मीटिंग में होने की जानकारी दी। मैंने कहा कि महाविद्यालय की फाइल निकलवा दीजिए। यहां आकर तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपाल से फाइल के बाबत पूछा। सभी ने एक ही जवाब दिया कि उन्हें नहीं पता। शिक्षक विधायक ने आरोप लगाया कि अफसरशाही कहां से बालू आ रही है, कहां जा रही, इसी पर नजरें गड़ाए रहते हैं। पूरा राजस्व महकमा भ्रष्ट है। बताया कि ऐसे ही कर्वी से एक पूर्व मंत्री की फाइल को भी लटकाए रखा था, जब कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने फोन किया, तब उनका काम हुआ।

यह है मामला

बाबूलाल ने बताया कि विधि महाविद्यालय के बगल की जमीन ली है। खरीदी गई जमीन को अकृषक कराने के लिए आवेदन किया है। चार साल से फाइल लगी है और आज-कल करके टरकाया जा रहा है। फाइल कहां है, इसका कोई अता-पता नहीं। डी फार्मा की मान्यता की एनओसी के लिए फाइल डाली थी। समय रहते यहां के अधिकारियों ने फाइल पास नहीं की, इससे मान्यता की तारीख ही निकल गई। नरैनी एसडीएम विकास यादव ने बताया, शिक्षक विधायक का मामला शॉर्टआउट हो गया है। उन्हें इसकी जानकारी दे दी गई है। वायरल वीडियो के बाबत किसी भी तरह की जानकारी नहीं है।