ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशरायबरेली में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का बवाल, पुलिस टीम पर किया पथराव, दरोगा की वर्दी भी फाड़ी

रायबरेली में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का बवाल, पुलिस टीम पर किया पथराव, दरोगा की वर्दी भी फाड़ी

रायबरेली में एक डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे युवक जमीन पर गिरकर करीब एक घंटे तक तपड़ता रहा बाद में उसकी मौत हो गई। उधर आक्रेशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।

रायबरेली में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का बवाल, पुलिस टीम पर किया पथराव, दरोगा की वर्दी भी फाड़ी
Pawan Kumar Sharmaहिन्दुस्तान,रायबरेलीFri, 28 Jun 2024 09:25 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी के रायबरेली से एक दिल दहला देने मामला सामने आया है। जहां जगतपुर-डलमऊ मार्ग पर क्षेत्र के मधवापुर गांव के पास शुक्रवार को बेकाबू डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे युवक घायल होकर करीब एक घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा, इसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस के पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इससे थाना प्रभारी समेत दो लोग जख्मी हो गए और एक दरोगा की वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करके शव को कब्जे में लिया। पथराव में पुलिस जीप के साथ कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे जुड़ावन मजरे सुरसना गांव के रहने वाले 22 वर्षीय शुभम को मधवापुर गांव के पास बेकाबू डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। ग्रामीण घायल को अस्पताल पहुंचने के लिए पुलिस और एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन समय से कोई मौके पर नहीं पहुंचा। घायल युवक एक घंटे तक तड़पता रहा और इसके बाद उसकी मौत हो गई। करीब एक घंटे बाद पुलिस पहुंची तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। सूचना पाते ही मौके पर गदागंज थाने के प्रभारी राकेशचन्द्र आनंद पहुंच गए। 

ग्रामीणों के पथराव में थाना प्रभारी के साथ जगतपुर थाने का सिपाही हरिपाल सिंह जख्मी हो गए। भीड़ ने दरोगा विकास चौधरी की वर्दी भी फाड़ दी। इसके बाद पुलिस ने लाठी डंडा लेकर भीड़ को तितर-बितर किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों के पथराव में पुलिस जीप के साथ एक दरोगा की कार क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं मार्ग से गुजर रहे कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। एएसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। इससे पुलिस के साथ कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।