ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशमहिला मित्र के साथ कमरे में थे सीओ, तभी पहुंच गईं पत्‍नी; सरकारी आवास में जमकर बवाल 

महिला मित्र के साथ कमरे में थे सीओ, तभी पहुंच गईं पत्‍नी; सरकारी आवास में जमकर बवाल 

यूपी के बस्‍ती जिले में तैनात एक पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) के सरकारी आवास में राजस्थान की महिला डॉक्टर की पिटाई का आरोप है। पीडिता ने राजस्थान में सीओ, उनकी पत्नी और बेटी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

महिला मित्र के साथ कमरे में थे सीओ, तभी पहुंच गईं पत्‍नी; सरकारी आवास में जमकर बवाल 
Ajay Singhहिन्‍दुस्‍तान,बस्तीSat, 08 Jun 2024 08:47 AM
ऐप पर पढ़ें

यूपी के बस्‍ती में तैनात एक पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) के सरकारी आवास में बवाल मच गया। राजस्थान की रहने वाली महिला डॉक्टर ने राजस्थान में सीओ, उनकी पत्नी और बेटी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। राजस्थान में केस दर्ज करने के बाद मामला बस्ती महिला थाने में ट्रांसफर कर दिया गया है। सीओ के साथ महिला डॉक्‍टर की लम्‍बे समय से दोस्‍ती बताई जा रही है। 26 मई को डॉक्‍टर सीओ से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंची थी। इसी दौरान सीओ की पत्‍नी और बेटी भी वहां पहुंच गईं। आरोप है कि महिला डॉक्‍टर को वहां देख वे गुस्‍से से भड़क गई और जमकर डॉक्‍टर की पिटाई कर दी। महिला डॉक्‍टर ने राजस्‍थान में पुलिस से घटना की शिकायत की। राजस्‍थान पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर जांच बस्‍ती पुलिस को भेज दी। 

घटना संज्ञान में आते ही आईजी रेंज ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। पहले एसपी बस्ती से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की गई। घटना की जांच कर एएसपी ने जांच रिपोर्ट एसपी को दी। आईजी ने इस रिपोर्ट को संदिग्ध मानते हुए खारिज कर दिया। शुक्रवार को इस मामले की जांच एसपी सिद्धार्थनगर को दी गई है। जल्द से जल्द इस प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है। इस हाईप्रोफाइल मामले में अब सीओ पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक राजस्थान की महिला चिकित्सक सीओ के सरकारी आवास पर बीते मई माह की 26 तारीख को पहुंची थीं। सीओ के साथ महिला चिकित्सक की लंबे समय से मित्रता बताई जा रही है। इसी दौरान अचानक सीओ की पत्नी भी वहां पहुंच गईं। महिला डॉक्टर को अपने अपने घर में देखकर पत्नी आपा खो बैठीं। बताया जाता है कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई।

चर्चा यहां तक है कि घटना के वक्त सीओ ने पत्नी की तरफदारी करते हुए चिकित्सक के साथ बदसलूकी कर दी। इससे आहत महिला ने सीओ और उनकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करने लिए जिले से लेकर राजधानी तक के पुलिस उच्चाधिकारियों को प्रार्थना-पत्र दे दिया। जैसे ही यह मामला पुलिस महानिरीक्षक के संज्ञान में आया तो उन्होंने पहले एसपी बस्ती से रिपोर्ट मांगी।

इसकी जांच एडिशनल अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती की ओर से की गई। लेकिन एएसपी की जांच को खारिज करते हुए आईजी ने एसपी सिद्धार्थनगर को जांच सौंपी है। जिले का हाईप्रोफाइल मामला डीजीपी मुख्यालय तक पहुंच गया है। शासन स्तर पर इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है। जांच रिपोर्ट के बाद इस मामले में कार्रवाई की बात कही जा रही है।

महिला डॉक्‍टर ने सीओ पर लगाए गंभीर आरोप 
जयपुर राजस्थान में मेडिकल हेल्थ विभाग में तैनात महिला चिकित्सक ने सीओ सिटी पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। खुद को सीओ की महिला मित्र बताते हुए तहरीर में पूरे घटनाक्रम का सिलसिलेवार जिक्र किया है। तहरीर में बताया है कि वह शादीशुदा है और उसके पति नगर निगम में काम करते हैं। आरोप लगाया है कि बीते पांच साल से सीओ सिटी बस्ती के साथ रिलेशनशिप में हूं। मैं उनसे बहुत बार मिली हूं। बीते 26 मई को गाड़ी से इनसे मिलने बस्ती स्थित सरकारी आवास पर आई थी। तभी अचानक उनके परिवार के लोगों ने आकर मेरे साथ मारपीट की और अपशब्द कहा। उनकी पत्नी और बेटी मुझे एक कमरे से दूसरे कमरे में घसीटते हुए ले गए, जिससे मुझे चोट आई हैं।

रात करीब दो बजे उन्होंने दो महिला सिपाही बुलाकर मुझे गिरफ्तार करवाया। मौखिक रूप से इसकी शिकायत एसओ महिला थाना और एएसपी से बात कर की। तब अफसरों ने घटना के लिए मुझे सोचकर जवाब देने को कहा। उनका आरोप है कि सीओ सिटी के सरकारी आवास पर हुई। घटना के वक्त भी सीओ ने अपनी फैमिली का सपोर्ट किया। मुझसे कहा कि तुम मर जाओ, मैं अपनी फैमली को नहीं छोडूंगा। जबकि मेरे साथ पांच साल उनके रिलेशन थे और शादी की भी बात बहुत बार हुई थी। समय आने पर मुकर गए। सीओ ने मुझे धोखा देकर छोड़ दिया और अब फोन भी ब्लॉक कर दिया है।

एसपी सिद्धार्थनगर की रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई

डिप्टी एसपी से जुड़े हाईप्रोफाइल इस मामले में एसपी सिद्धार्थनगर की रिपोर्ट का उच्चाधिकारियों को इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद डीएसपी पर विभागीय कार्रवाई तय मानी जा रही है। इस प्रकरण में प्राची सिंह, एसपी सिद्धार्थनगर ने बताया कि शुक्रवार को इस बारे में जांच करने को कहा गया है।