ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तराखंडबारिश में आसमान से बरस रही मौत, मलबे में दबी मैक्स; यात्रियों की निकली मदद को चीख-पुकार

बारिश में आसमान से बरस रही मौत, मलबे में दबी मैक्स; यात्रियों की निकली मदद को चीख-पुकार

एसडीआरएफ टीम द्वारा अपर उप निरीक्षक गब्बर सिंह नेगी के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। शव को मलबे से निकाल लिया गया है।

बारिश में आसमान से बरस रही मौत, मलबे में दबी मैक्स; यात्रियों की निकली मदद को चीख-पुकार
Himanshu Kumar Lallपौड़ी, लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 Jun 2024 02:19 PM
ऐप पर पढ़ें

मॉनसून सीजन में आसमान से आफत बरस रही है। पहाड़ी से गिरे मलबे में एक मैक्स वाहन बुरी तरह से दब गया। मलबे में मैक्स के दबने से यात्रियों की मदद को चीख-पुकार निकलने लगी। हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। यह दर्दनाक सड़क हादसा पौड़ी जिले में हुआ है।

एक मैक्स वाहन भूस्खलन से आए मलबे की चपेट में आने से उसमें दब गया। हादसे के वक्त मैक्स में 08-09 यात्री सवार थे। मलबा गिरता देख यात्री तुरंत ही सुरक्षित जगह की तरफ दौड़ पड़े थे, लेकिन एक यात्री गाड़ी में ही रह गया था।

यात्रियों की ओर से पुलिस और एसडीआरएफ को घटना की सूचना दी गई। एसडीआरएफ टीम द्वारा अपर उप निरीक्षक गब्बर सिंह नेगी के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन, अंधेरा होने व लगातार पत्थर गिरने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। 
 
आज पुनः दिनांक रविवार सुबह को एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते मलबे में दबे वाहन तक पहुंच बनाई। भूस्खलन होने के कारण लगातार ऊपर से पत्थर गिर रहे थे जिस कारण रेस्क्यू कार्य और भी चुनौतीपूर्ण हो गया था।

उक्त वाहन में एक व्यक्ति मौजूद था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त व्यक्ति के शव को वाहन से बाहर निकालकर बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। हादसे में यूपी, मुरादाबाद निवासी असलम पुत्र छज्जू  की मौक पर ही मौत हो गई।