फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News वायरल न्यूज़छह साल पहले युवक ने Flipkart से किया था ऑर्डर, लेकिन अब तक नहीं हुई डिलिवरी और फिर अचानक...

छह साल पहले युवक ने Flipkart से किया था ऑर्डर, लेकिन अब तक नहीं हुई डिलिवरी और फिर अचानक...

युवक ने ई-कॉर्मस प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से छह साल पहले कुछ सामान मंगाया था जोकि अभी तक डिलिवर नहीं हुआ, लेकिन अचानक से उसे छह साल बाद फ्लिपकार्ट से ऑर्डर को लेकर डिस्कस करने के लिए फोन कॉल आया।

छह साल पहले युवक ने Flipkart से किया था ऑर्डर, लेकिन अब तक नहीं हुई डिलिवरी और फिर अचानक...
Madan Tiwariलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईSat, 29 Jun 2024 08:59 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑनलाइन वेबसाइट्स से खरीदारी काफी बढ़ गई है। एक दशक पहले जहां कुछ ही लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से सामान मंगाते थे, तो अब पिछले कुछ सालों में जबरदस्त शॉपिंग ई-कॉर्मस वेबसाइट्स के जरिए हो रही है। अमेजन, फ्लिपकार्ट्स कुछ वेबसाइट्स हैं, जिनमें रोजाना लाखों की संख्या में सामान ऑर्डर्स होते हैं। पहले चार से पांच दिनों में सामान घर पर डिलिवर हो जाता था, अब तो कई कंपनियां उसी दिन या कुछ ही मिनटों में सामान की डिलिवरी करने लगी हैं, लेकिन एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

दरअसल, एक युवक ने ई-कॉर्मस प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से छह साल पहले कुछ सामान मंगाया था जोकि अभी तक डिलिवर नहीं हुआ, लेकिन अचानक से उसे छह साल बाद फ्लिपकार्ट से ऑर्डर को लेकर डिस्कस करने के लिए फोन कॉल आया। यह हैरान करने वाली घटना मुंबई के अहसान खरबाई के साथ हुई है। अहसान ने दावा किया है कि उन्होंने मई, 2018 में स्पार्क्स कंपनी की स्लिपर ऑर्डर की थीं, लेकिन उन्हें वह कभी भी डिलिवर नहीं हुईं। इतने सालों के इंतजार के बाद आखिरकार अब फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर ने उनसे संपर्क साधा, जिससे वह हैरान रह गए।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अहसान ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है और साथ ही ऑर्डर हिस्ट्री का स्क्रीनशॉट भी लगाया है। उन्होंने स्पार्क्स कंपनी की स्लिपर जिसकी कीमत 485 रुपये थी, उसे 16 मई, 2018 को ऑर्डर किया था। ऑर्डर 19 मई को शिप तो हुआ, लेकिन 20 मई को डिलिवर होना था, वह नहीं हुआ। अभी तक यह ऑर्डर अन-डिलिवर्ड दिखा रहा था।

ग्राहक अहसान ने कहा कि कभी भी स्लिपर नहीं मिली, लेकिन हमेशा ऐप पर दिखता रहा कि आज डिलिवर हो जाएगी, पर आई नहीं। अभी भी यही स्टेटस ऐप पर दिखाई दे रहा है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ''छह सालों के बाद फ्लिपकार्ट ने मुझे फोन किया और पूछा कि ऑर्डर से संबंधित क्या इश्यू आ रहा है।'' इस दौरान एक यूजर ने मजाक करते हुए कमेंट किया कि हो सकता हो कि आपने इंटरनेट एक्सप्लोरर के जरिए से फ्लिपकार्ट खोला हो।