Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़टैक्स/निवेश समाचारbig chnges in gold silver price today gold sold at the rate of rs 74114 and silver rs 93094

Gold Price 22 May: सोने के गिरे भाव, चांदी की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची

  • Gold Silver Price 22 May: सोना 19 अप्रैल को 2024 को ऑल टाइम हाई 73596 रुपये पर था। जबकि, चांदी आज ऑल टाइम हाई 93094 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 22 May 2024 12:56 PM
पर्सनल लोन

Gold Silver Price 22 May: सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव आया है। आज यानी बुधवार 22 मई को चेन्नई, अहमदाबाद, आगरा, जयपुर, लखनऊ, कानपुर, दिल्ली, बरेली, एटा, कोलकाता लुधियाना, चंडीगढ़, गोरखपुर, इंदौर से लेकर कन्याकुमारी तक सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव हुआ है है।

सर्राफा मार्केट में आज 22 मई को 24 कैरेट सोना 100 रुपये सस्ता होकर 74114 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। जबकि, चांदी 221 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 83094 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। इससे पहले मंगलवार को सोना 74214 और चांदी 92873 रुपये पर बंद हुई थी।बता दें सोना 19 अप्रैल को 2024 को ऑल टाइम हाई 73596 रुपये पर था। जबकि, चांदी आज ऑल टाइम हाई 93094 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।

आईबीजेए के लेटेस्ट रेट के मुताबिक बुधवार 16 मई को 23 कैरेट सोने का भाव 100 रुपये गिरकर 73817 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। दूसरी ओर 22 कैरेट सोने की कीमत 92 रुपये गिरकर 67888 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट भी 75 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 55586 रुपये पर आ गया है। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 58 रुपये कम होकर 43357 रुपये पर आ गई है।

जीएसटी समेत सोने-चांदी के रेट

24 कैरेट सोना का भाव जीएसटी समेत 76337 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। अगर ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ लें तो इसकी कीमत 83971 रुपये पड़ रही है। 23 कैरेट सोने का रेट भी जीएसटी के साथ 76031 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। अन्य चार्जेज के साथ यह 83634 रुपये के करीब पड़ेगा।

22 कैरेट का भाव भी जीएसटी , ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ने के बाद 76817 रुपये पर पहुंच जा रहे हैं। जबकि, 18 कैरेट सोने का जीएसटी, ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ने के बाद यह 62978 रुपये है।

डिस्क्लेमर: सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें