फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News महाराष्ट्रमुंबई BMW हादसा: शिवसेना नेता और उसका ड्राइवर गिरफ्तार, लेकिन बेटा अब भी फरार

मुंबई BMW हादसा: शिवसेना नेता और उसका ड्राइवर गिरफ्तार, लेकिन बेटा अब भी फरार

मुंबई हादसे में शिवसेना नेता राजेश शाह और उनके ड्राइवर राजेंद्र सिंह बिजावत को पुलिस के साथ सहयोग नहीं करने के आरोप में अरेस्ट कर लिया गया, जिसके बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मुंबई BMW हादसा: शिवसेना नेता और उसका ड्राइवर गिरफ्तार, लेकिन बेटा अब भी फरार
Madan Tiwariलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईMon, 08 Jul 2024 12:18 AM
ऐप पर पढ़ें

मुंबई के वर्ली इलाके में रविवार सुबह बीएमडब्ल्यू कार ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें उस पर सवार एक महिला की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के नेता राजेश शाह और उनके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पहले दोनों को कई घंटे तक हिरासत में रखा गया, जिसके बाद शाम को गिरफ्तारी कर ली गई। पुलिस ने बताया था कि तेज रफ्तार से चल रही बीएमडब्ल्यू कार को शिवसेना नेता राजेश शाह का 24 वर्षीय बेटा मिहिर चला रहा था। मिहिर को अभी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है।  
 
एनडीटीवी के अनुसार, शिवसेना नेता राजेश शाह महाराष्ट्र के पालघर में पार्टी के डिप्टी लीडर हैं। उनको और उनके ड्राइवर राजेंद्र सिंह बिजावत को पुलिस के साथ सहयोग नहीं करने के आरोप में अरेस्ट कर लिया गया, जिसके बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। दोनों के खिलाफ नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया गया है। इसमें गैर-इरादतन हत्या, लापरवाही से गाड़ी चलाने और सबूत नष्ट करने जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है। साथ ही, मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों को भी लागू किया गया है।

जिस बीएमडब्ल्यू गाड़ी से हादसा हुआ, वह मिहिर शाह के नाम पर रजिस्टर्ड थी। पुलिस का कहना है कि हादसे के समय गाड़ी में मिहिर और उसका ड्राइवर मौजूद था। बीती रात मिहिर अपने दोस्तों के साथ बार भी गया था। यहां पर दोस्तों ने ड्रिंक भी की थी। पुलिस सूत्रों का दावा है कि हादसे के दौरान मिहिर ही गाड़ी चला रहा था। हादसे के बाद से ही वह फरार चल रहा है। स्कूटी पर कावेरी नखवा और उनके पति प्रदीप नखवा सवार थे। दोनों ही वर्ली के कोलिवाडा इलाके के रहने वाले थे। हादसे में कावेरी की जान चली गई, जबकि उनके पति घायल हो गए। पुलिस सूत्रों का दावा है कि मिहिर ने हादसे की जानकारी अपने पति को भी दी थी। उसके बाद से ही उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। मिहिर को गिरफ्तार करने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।   

इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा। यह पूछने पर कि क्या इस दुर्घटना में शामिल व्यक्ति शिवसेना के एक नेता का बेटा है, इस पर शिंदे ने कहा, ''कानून सभी के लिए बराबर है और सरकार हर मामले को एक ही नजरिए से देखती है। इस दुर्घटना के लिए कोई अलग नियम नहीं होगा। सब कुछ कानून के अनुसार किया जाएगा।'' उन्होंने कहा, ''पुलिस किसी को नहीं बचाएगी। मुंबई में हुई दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने पुलिस विभाग से सख्त कार्रवाई करने के लिए बात की है।'' शिवसेना (यूबीटी) नेता और स्थानीय विधायक आदित्य ठाकरे ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि वह राजेश शाह के ''राजनीतिक जुड़ाव'' पर बात नहीं करेंगे, लेकिन उम्मीद है कि ''सरकार किसी का बचाव नहीं करेगी।'