Hindi News करियर CGBSE 10th 12th Result 2023 Direct Link : यहां चेक करें CG Board 10वीं-12वीं रिजल्ट, देखें टॉपरों की लिस्ट

CGBSE 10th 12th Result 2023 Direct Link : यहां चेक करें CG Board 10वीं-12वीं रिजल्ट, देखें टॉपरों की लिस्ट

CG Board CGBSE Result 2023 Live Updates : छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

CGBSE 10th 12th Result 2023 Direct Link : यहां चेक करें CG Board 10वीं-12वीं रिजल्ट, देखें टॉपरों की लिस्ट
CGBSE 10th 12th Result
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: Pankaj Vijay
Thu, 11 May 2023 8:59 AM

CG Board Result , CGBSE 10th 12th Result 2023 Live Updates : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट ( CG 10th Result 2023 ,  CG 12th Result 2023 ) जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 12वीं का रिजल्ट 79.96 प्रतिशत रहा जबकि 10वीं का रिजल्ट 75.5 प्रतिशत रहा। 10वीं में राहुल यादव ने टॉप किया और 12वीं में विधि ने 98.2 फीसदी अंक के साथ टॉप किया। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। नतीजे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेससाय सिंह टेकाम ने मंडल के सभागार में जारी किए। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पिछले साल भी 10वीं 12वीं रिजल्ट एक साथ 14 मई को जारी किया था। पिछले साल 10वीं में 74.23 फीसदी और 12वीं में 79.30 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड ने CGBSE 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च, 2023 तक आयोजित की थी, जबकि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 10 जनवरी से 31 जनवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी।

यह रहे परिणाम चेक करने के Direct Link
छत्तीसगढ़ 10वीं 2023 का रिजल्ट
छत्तीसगढ़ 12वीं 2023 का रिजल्ट

Thu, 11 May 2023 08:59 AM

CGBSE 10th 12th Result 2023 Live: बच्चों को सीएम का संदेश और टॉपरों को तोहफा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा है कि कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करनी चाहिए। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है। इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों और फिर से मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें। 

Thu, 11 May 2023 08:58 AM

CGBSE 12th Result 2023 : सीजी बोर्ड 12वीं में 26.96 प्रतिशत की फर्स्ट डिविजन

छत्तीसगढ़ बोर्ड सीजी बोर्ड हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा, 2023 में कुल 3,28,121 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 3,23,625 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 1,43,919 बालक तथा 1,79,706 बालिकायें है। आज 3,23,266 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,58,500 है अर्थात् कुल 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये हैं। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 87,140 (26.96 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,45,965 (45.15 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 25,377 (7.85 प्रतिशत) है। 18 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं तथा 22,751 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है।

Thu, 11 May 2023 08:56 AM

CGBSE 10th Result 2023 : 10वीं में 33.30 प्रतिशत को फर्स्ट डिविजन

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा, 2023 में कुल 3,37,569 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 3,30,681 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिसमें 1,52,891 बालक तथा 177,790 बालिकाएं हैं। 3,30,055 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,903 (33.30 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,19,901 (36.32 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 17,914 (5.43 प्रतिशत) है। तीन परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

Thu, 11 May 2023 08:55 AM

CG Board CGBSE Result 2023 : छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी। दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल परीक्षा (10वीं) में 75.05 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हैं। इनमें बालिकाओं का प्रतिशत 79.16 तथा बालकों का प्रतिशत 70.26 है। इसी तरह हायर सेकेंडरी परीक्षा (12वीं) में 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें बालिकाओं का प्रतिशत 83.64 तथा बालकों का प्रतिशत 75.36 है। हाई स्कूल परीक्षा में जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कर्ष हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ने वाले राहुल यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राहुल को 98.83 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हाई स्कूल परीक्षा में 48 छात्रों को प्राविण्य सूची में स्थान मिला है। इनमें से 28 बालिकाएं हैं।  हायर सेकेंडरी की परीक्षा में रायगढ़ जिले की विधि भोंसले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विधि को 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 30 छात्रों को प्राविण्य सूची में स्थान मिला है। इनमें से 18 बालिकाएं हैं। 

Thu, 11 May 2023 07:13 AM

CGBSE 10th 12th Result 2023 Live: सरकारी के स्वामी आत्मानंद स्कूल का कमाल

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि बताते हुए संतोष है कि कक्षा दसवीं में टॉप 10 में 48 छात्रों में से 10 छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं, रैंक 1 और रैंक 2 पर आने वाले छात्र भी स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं। साथ ही कक्षा बारहवीं में टॉप 10 में 30 छात्रों में से 5 छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं।

Wed, 10 May 2023 03:50 PM

CGBSE 10th Toppers 2023 : सीजीबीएसई कक्षा 10वीं के टॉपर्स

सीजीबीएसई कक्षा 10वीं के टॉपरों की लिस्ट
रैंक-1-  राहुल यादव - जशपुर, 98.83 फीसदी
रैंक-2-  सिकंदर यादव, जशपुर, 98.67 फीसदी
रैंक-3-  पिंकी यादवजशपुर, 98.17 फीसदी
रैंक 3 -  सूरज - जशपुर, 98.17 फीसदी
रैंक 4 - अदिति भगत, रायगढ़, 98 फीसदी 
रैंक 4 - रिया हलदर, कांकेर, , 98 फीसदी 
रैंक 4 - भूपेंद्र, अरगोती सुरगुजा, , 98 फीसदी 
रैंक 5 - भूमि वार्टे, कावरधा -  97.67 फीसदी 
रैंक 5 - चित्रक्षी साहू, रायपुर, 97.67 फीसदी 
रैंक 5 - आदित्य राज गुप्ता, जशपुर, 97.67 फीसदी 

Wed, 10 May 2023 03:50 PM

CGBSE 12th Toppers 2023 : सीजीबीएसई कक्षा 12वीं के टॉपर्स

छत्तीसगढ़ 12वीं के टॉपरों की लिस्ट। 
रैंक-1,  विधि भोसले, रायगढ़, 98.20 मार्क्स
रैंक-2, विवेक अग्रवाल, जंजगीर चंपा, 97.40 मार्क्स
रैंक-3, रितेश कुमार, दुर्ग, 96.80 फीसदी 
रैंक 4- न्यासा देवांगन, रायपुर - 96.60 फीसदी
रैंक 4-  रेशम खत्री, रायपुर - 96.60 फीसदी
रैंक 4-  संस्कार देवांगन, जंजगीर, 96.60 फीसदी
रैंक 5- दिव्या- झलमाला - 96.40 फीसदी

Wed, 10 May 2023 01:57 PM

CGBSE 10th 12th Result 2023: सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट, स्वामी आत्मानंद स्कूल का कमाल

सीएम ने कहा-  स्वामी आत्मानंद स्कूल का कमाल! बताते हुए संतोष है कि कक्षा दसवीं में टॉप 10 में 48 छात्रों में से 10 छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं, रैंक 1 और रैंक 2 पर आने वाले छात्र भी स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं। साथ ही कक्षा बारहवीं में टॉप 10 में 30 छात्रों में से 5 छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं।

Wed, 10 May 2023 01:53 PM

CGBSE Result 2023 Live: सीजीबीएसई रिजल्ट की टॉपरों की लिस्ट में छाईं लड़कियां

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं में टॉप 10 में 6 लड़कियों ने बाजी मारी। 10वी में टॉप-10 में 5 लड़कियों ने बाजी मारी।

Wed, 10 May 2023 01:50 PM

CGBSE Result 2023 Live: सीजीबीएसई रिजल्ट में आत्मानंद स्कूल का जलवा

सीजीबीएसई छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट में 10 टॉपरों में से 3 स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं।

Wed, 10 May 2023 01:27 PM

CGBSE 10th 12th Result 2023: टॉपरों को इस बार भी हेलीकॉप्टर की राइड

छत्तीसगढ़ बोर्ड  सीजी बोर्ड 10वीं 12वीं में टॅाप 10 में आने वाले छात्रों के लिए एक खुशखबरी है। सीएम भूपेश बघेल ने दसवीं और बारहवीं कक्षा में  टॉप- 10 में आने वाले छात्र- छात्राओं को पिछले साल की तरह इस सार भी हेलिकाप्टर की सैर कराने का ऐलान किया है। 

Wed, 10 May 2023 01:07 PM

CGBSE 12th Result 2023 Live: सीजी बोर्ड छ्त्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 26 फीसदी को फर्स्ट डिविजन

सीजी बोर्ड छ्त्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट  में 87,140 (26.96 प्रतिशत) स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से पास हुए। सेकेंड डिविजन से 1,45,965 (45.15 प्रतिशत) फीसदी पास हुए।   25,377 (7.85 प्रतिशत)  विद्यार्थियों की थर्ड डिविजन आई। 18 फीसदी परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। 22,751 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है यानी ये सप्लीमेंट्री एग्जाम देंगे।

Wed, 10 May 2023 12:51 PM

CGBSE 12th Result 2023 Live: लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा

छत्तीसगढ़ 12वीं परीक्षा 2023 में कुल 3,28,121 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 3,23,625 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इसमें 1,43,919 बालक तथा 1,79,706 बालिकाएं थी। इसमें 
कुल 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए। लड़कियों का पास प्रतिशत 83.64 फीसदी तथा लड़कों का प्रतिशत 75.36 रहा। 

Wed, 10 May 2023 12:42 PM

CGBSE 10th Toppers List 2023 : छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं के टॉपर

ये हैं CGBSE 10th बोर्ड टॉपर्स
- राहुल यादव- 98.83 फीसदी (600 में से 593 अंक)
- सिकंदर यादव-  98.67 फीसदी
- पिंकी यादव-  98.17 फीसदी

Wed, 10 May 2023 12:34 PM

CGBSE Result 2023 Live: कैसा रहा छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट, किसने किया टॉप

Chhattisgarh Board Result 2023: छत्‍तीसगढ़ बोर्ड 12वीं परीक्षा में 79.96 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। रायगढ़ की विधि भोसले ने 12वीं में टॉप किया है। विधि भोसले को 98.20 प्रतिशत अंक मिले हैं। वहीं 10वीं परीक्षा में जशपुर के राहुल यादव ने पहला स्थान हासिल किया। राहुल को 98.83 अंक मिले हैं।

Wed, 10 May 2023 12:28 PM

CGBSE 12th Result 2023 Toppers : छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट के टॉपर

सीजी बोर्ड 12वीं रिजल्ट के टॉपरों की लिस्ट-

विधि भोसले - 98.20 फीसदी, रायगढ़ जिला। 
 विवेक अग्रवाल - 97. 40 फीसदी, जांजगीर चांपा। 
रितेश कुमार-  96.80 फीसदी मार्क्स, दुर्ग

Wed, 10 May 2023 12:23 PM

CGBSE 10th Result 2023 Live: टॉप-5 में से चार जशपुर से

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट  में टॉप 5 स्टूडेंट्स में से 4 जशपुर से हैं। 10वीं का रिजल्ट 75.5 प्रतिशत रहा। 10वीं में मेरिट में 48 छात्र शामिल हैं।

Wed, 10 May 2023 12:22 PM

CGBSE Result 2023 Live: जानें कैसा रहा सीजी बोर्ड सीजीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 79.96 प्रतिशत रहा जबकि 10वीं का रिजल्ट 75.5 प्रतिशत रहा। 10वीं में राहुल यादव ने टॉप किया और 12वीं में विधि ने 98.2 फीसदी अंक के साथ टॉप किया।

Wed, 10 May 2023 12:18 PM

CGBSE 10th 12th Results 2023 Live: सीजीबीएसई रिजल्ट में कितने छात्र मेरिट में

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 48 विद्यार्थी और 12वीं में 30 विद्यार्थी मेरिट सूची में हैं। 

Wed, 10 May 2023 12:17 PM

CGBSE 10th Results 2023 Live: सीजीबीएसई 10वीं रिजल्ट में राहुल यादव बना टॉपर

CG Board 10th Result 2023- 10वीं में राहुल यादव ने टॉप किया। दोपहर 12 बजे 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इन परिणाम को cgbse.nic.in व results.cg.nic.in पर जारी किया गया है।