Hindi News बोर्ड रिजल्ट्स पश्चिम बंगाल बोर्ड रिजल्ट्स

पश्चिम बंगाल बोर्ड रिजल्ट 2024

WBBSE Board Result 2024: पश्चिम बंगाल में डब्ल्यूबीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 2 मई को जारी हो रहा है। डब्ल्यूबीसीएचएसई और डब्ल्यूबीबीएसई 10वी-12वीं का रिजल्ट  www.livehindustan.com पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइटwbresults.nic.in  पर भी चेक किए जा सकेंगे। पश्चिम बंगाल में डब्ल्यूबीबीएसई 10वीं और डब्ल्यूबीसीएचएसई 12वीं की परीक्षा आयोजित करता है। डबल्यूबीबीएसई 10वीं की परीक्षा और डबल्यूबीसीएचएसई 12वीं की परीक्षा फरवरी में हुई थीं। पिछले वर्ष डब्ल्यूबीबीएसई 10वीं में 86.15 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कों का पास प्रतिशत 88.59 और लड़कियों का 85.0 फीसदी रहा था। ईस्ट मिदनापुर का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा था। यहां 96.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हो हुए थे। करीब 6 लाख विद्यार्थियों ने पश्चिम बंगाल माध्यामिक परीक्षा दी थी। राज्य में देवदत्त माझी ने 99.57 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया था। जबकि डबल्यूबीसीएचएसई 12वीं परीक्षा 2024 में 89.25% विद्यार्थी पास हुए थे। लड़कों का पास प्रतिशत 91.86 और लड़कियों का 87.2 फीसदी रहा था। ईस्ट मिदनापुर का रिजल्ट बंगाल के सभी जिलों में सबसे अच्छा रहा था। परीक्षा देने वाले 7 लाख 37 हजार विद्यार्थियों में से 6.8 लाख पास हो गए थे। डबल्यूबीबीएसई 10वीं की परीक्षा और डबल्यूबीसीएचएसई 12वीं की परीक्षा का परिणाम मार्च या अप्रैल में जारी हो सकता है।

WBBSE Board Result 2024: WBBSE 10th result is being released in West Bengal on 2nd May. You can check WBCHSE and WBBSE 10th-12th Result on www.livehindustan.com. Apart from this, results can also be checked on the official website of the board, wbresults.nic.in. WBBSE conducts 10th and WBCHSE 12th examinations in West Bengal. WBBSE 10th exam and WBCHSE 12th exam were held in February. In West Bengal, WBBSE and WBCHSE conducts class 10 and class 12 examination respectivley. Last year WBBSE Class 10 Result 2024 or West Bengal WBBSE Madhyamik Result was declared on 19 May 2024. The pass percentage was 86.15. Boys had outperformed with a pass percentage of 88.59%while the pass percentage for girls is 85.0%. The highest pass percentage in the WBBSE class 10 board results had been recorded by the East midnapore region where 96.81% of students had passed the exam. Last Year around 6 lakh candidates were appeared for the West Bengal Madhyamik examinations 2024. Devdutta Majhi had bagged first rank in state. He got 697 out of 700 i.e 99.57%. He was from Katwa Durgadasi Chaudhurani Girls High School.

विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।

Note For Students:- Livehindustan aims to provide board result information to students in an easier & quicker way. We have tried our best to verify provided information, although we advice to students to collect their result in hard copy. Live Hindustan won't be responsible for any errors/ mistakes shown in result.

पूरा पढ़ें...