ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरUPSC EPFO Admit Card ,Direct Link : जारी हुए यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, अहम नियम भी घोषित

UPSC EPFO Admit Card ,Direct Link : जारी हुए यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, अहम नियम भी घोषित

UPSC EPFO PA Admit Card 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में पर्सनल असिस्टेंट के 323 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

UPSC EPFO Admit Card ,Direct Link : जारी हुए यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, अहम नियम भी घोषित
Pankaj Vijayप्रमुख संवाददाता,नई दिल्लीSat, 29 Jun 2024 02:53 PM
ऐप पर पढ़ें

UPSC EPFO PA Admit Card 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में पर्सनल असिस्टेंट के 323 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है। ग्रुप बी नॉन गैजटेड पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा पेन और पेपर बेस्ड मोड में 7 जुलाई 2024 को होगा। वैकेंसी में अनारक्षित वर्ग के लिए 132, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 32, ओबीसी के लिए 87, एससी के लिए 48, एसटी के लिए 24 और दिव्यांग के लिए 12 पद हैं। यूपीएससी ने एग्जाम गाइडलाइंस भी जारी की है। परीक्षा केंद्र के गेट 30 मिनट पहले बंद कर दिए जाएंगे। परीक्षार्थियों को काला पेन लाना होगा।

Direct Link

चयन प्रक्रिया - लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट।  लिखित परीक्षा में इंग्लिश लेंग्वेज, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीड्यूड, रीजनिंग व कंप्यूटर एप्टीट्यूड से प्रश्न पूछे जाएंगे। 
1. स्टेनोग्राफी - 10 मिनट में 120 शब्द प्रति मिनट की गति से डिक्टेशन। (अंग्रेजी या हिंदी) 
2. डिक्टेशन ट्रांसक्रिप्शन टाइम - 50 मिनट (इंग्लिश)/ 65 मिनट (हिंदी) (केवल कंप्यूटर पर)

महत्वपूर्ण दिशानिर्देश
1. ई-प्रवेश पत्र की सावधानीपूर्वक जांच करें तथा विसंगतियां, यदि कोई हों, तत्काल संघ लोक सेवा आयोग के ध्यान में लाएं।
2. संघ लोक सेवा आयोग के साथ अपने सभी पत्र व्यवहार में अपना नाम, अनुक्रमांक, रजिस्ट्रेशन आई डी तथा भर्ती परीक्ष�� के नाम और वर्ष का उल्लेख करें ।
3. भर्ती परीक्षण भवन में प्रवेश निश्चित करने के लिए उस मूल फोटो पहचान पत्र के साथ ई- प्रवेश पत्र (प्रिंटआउट ) अवश्य लाएं, जिसकी सं. ई-प्रवेश पत्र पर उल्लिखित है। परिणामों की घोषणा तक ई-प्रवेश पत्र को अवश्य ही सुरक्षित रखें।
4. ई-प्रवेश पत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी है और यदि कोई अन्य व्यक्ति इस ई-प्रवेश पत्र का प्रयोग करता है, तब यह प्रमाणित करने का दायित्व आपका है कि आपने किसी प्रतिरूपधारक की सेवा नहीं ली है।
5. उम्मीदवार नोट करें कि ओ एम आर उत्तर पत्रक में, विशेष रूप से अनुक्रमांक और परीक्षण पुस्तिका की सीरीज़ कोड के संबंध में विवरण एनकोड होने पर हुई किसी प्रकार की चूक/ भूल/ विसंगति के मामले में उत्तर पत्रक अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
6. कृपया नोट करें कि भर्ती परीक्षण के प्रारंभ होने के 30 मिनट पहले भर्ती परीक्षण स्थल पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा अर्थात पूर्वाह्न सत्र में 09:00 बजे प्रवेश बंद होने के पश्चात भर्ती परीक्षण स्थल पर किसी भी उम्मीदवार को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
7. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे फ्रिस्किंग के लिए समय रहते भर्ती परीक्षण स्थल पर पहुंचे।
8. उम्मीदवार यह ध्यान रखें कि उन्हें उनके ई-प्रवेश पत्र में वर्णित भर्ती परीक्षण स्थल के अलावा किसी अन्य भर्ती परीक्षण स्थल पर परीक्षण में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
9. कृपया संघ लोक सेवा आयोग क वेबसाइट https://upsc.gov.in के भर्ती पृष्ठ पर उपलब्ध ‘समय-सारणी तथा उम्मीदवार को अनुदेश ’ का अवलोकन करें।
10. भर्ती परीक्षण के लिए आपकी उम्मीदवारी अनंतिम है।
11. उम्मीदवारों के पास कोई मोबाइल फोन ( यहां तक कि स्विच ऑफ मोड में भी), पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अथवा प्रोग्राम किए जाने योग्य डिवाइस अथवा पेन ड्राइव स्मार्ट वॉच, जैसा कोई स्टोरेज मीडिया इत्यादि अथवा कैमरा अथवा ब्लूटूथ उपकरण अथवा कोई अन्य ऐसा उपकरण अथवा संबंधित सहायक सामग्री चालू अथवा स्विच ऑफ मोड में नहीं होनी चाहिएं जिनका भर्ती परीक्षण के दौरान संचार साधन के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। इन अनुदेशों का किसी प्रकार से उल्लंघन किए जाने पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी और भावी भर्ती परीक्षण / परीक्षाओं के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
12. उम्मीदवारों द्वारा भर्ती परीक्षण कक्ष / भवन के भीतर सामान्य अथवा सामान्य कलाई घड़ी ले जाने की अनुमति होगी। परन्तु, किसी विशेष सहायक उपकरण वाली घड़ियां, जिन्हें संचार साधन के तौर पर प्रयोग किया जा सके अथवा स्मार्ट घड़ियों का प्रयोग पूर्णतया वर्जित है और उम्मीदवारों को इस प्रकार की घड़ियां भर्ती परीक्षण कक्ष/भवन में ले जाने की अनुमति नहीं है।
13. भर्ती परीक्षण में उम्मीदवार द्वारा गलत उत्तर अंकित किए जाने पर पैनल्टी (ऋणात्मक अंकन) होगी ।
14. काले बॉल प्वाइंट पेन से भिन्न किसी अन्य पेन से अंकित किए गए उत्तरों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा ।
15. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे कीमती / मूल्यवान सामान और बैग भर्ती परीक्षण कक्ष / भवन में न लाएं, क्योंकि केंद्र पर सामान रखने की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी ।
16. उम्मीदवार, कृपया यह सुनिश्चित कर लें कि उनके ई-प्रवेश पत्र के सभी विवरण जैसे नाम, फोटोग्राफ एवं क्यूआर कोड सही हैं। किसी भी विसंगति (यों) के मामले में, वे इस संबंध में संघ लोक सेवा आयोग से संपर्क कर सकते हैं।
17. वे उम्मीदवार, जिन्होंने स्वयं के स्क्राइब ( लेखन सहायक) का विकल्प चुना है, कृपया यह नोट करें कि उनके स्क्राइब (लेखन सहायक) को भर्ती परीक्षण के लिए तभी अनुमति प्रदान की जाएगी जब ऐसे स्क्राइब (लेखन सहायक) के पास अलग ई-प्रवेश पत्र होगा। स्वयं के स्क्राइब ( लेखन सहायक ) के लिए ई-प्रवेश पत्र अलग से जारी किए जाएंगे।
18. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती परीक्षण से कम से कम एक दिन पहले अपने भर्ती परीक्षण केंद्र पर जाएं और पुष्टि करें।
19. यदि आपने कानूनी प्रक्रिया का पालन करके अपना नाम बदला है, तो कृपया सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र और/या बदले हुए नाम की मूल राजपत्र अधिसूचना साथ रखें। इसके अलावा, आपको भर्ती परीक्षण के समय एक शपथ पत्र भी जमा करना होगा।

Virtual Counsellor