Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSonu Nigam Wash Asha Bhosle Feet From Rose Petals Wins Everyone Heart Watch Video

सोनू निगम ने भरी महफिल में धोए आशा भोसले के पैर, वीडियो देखकर सिंगर की हो रही तारीफ

सोनू निगम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर सब सिंगर की तारीफ कर रहे हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 June 2024 10:33 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड सिंगर आशा भोसले ने अपने गानों से दुनियाभर में पहचान बनाई है। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में गाने गाए हैं, जोकि सुपर हिट रहे हैं। सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के भी कई स्टार्स आशा भोसले को अपना रोल मॉडल मानते हैं। इस लिस्ट में सोनू निगम भी हैं, जोकि आशा भोसले को काफी मानते हैं। हाल ही में सिंगर सोनू निगम ने आशा जी के न सिर्फ पैर छुए, बल्कि गुलाब की पंखुड़ियों से उनके पैर को धुले भी। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें और वीडियोज काफी पसंद किए जा रहे हैं।

सोनू ने पैर धुले

मुंबई में एक बुक लॉन्च के इवेंट में आशा भोसले पहुंची थीं। इसी कार्यक्रम में इंडस्ट्री की कई अन्य पर्सनैलिटीज भी थीं, जैसे- पूनम ढिल्लों, जैकी श्रॉफ, ह्रदयनाथ मंगेशकर, सुरेश वडकर और सोनू निगम। इस इवेंट में सोनू निगम ने आशा भोसले की काफी रिस्पेक्ट की। कई वीडियो सामने आए हैं, जहां पर सोनू नीचे जमीन पर आशा भोसले के पैर के पास बैठे हुए हैं। सबसे पहले उन्होंने रिस्पेक्ट करते हुए आशा जी के पैर पर किस किया और फिर पानी से उनके पैर धुले। इस दौरान, आशा भोसले बीच-बीच में हंसते हुए भी नजर आईं।

लोग कर रहे तारीफ

सोशल मीडिया पर सोनू निगम का यह वीडियो वायरल हो गया है। यूजर्स इंस्टाग्राम पर सिंगर की काफी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह लिजेंड के लिए रिस्पेक्ट है। वहीं, कुछ ने दिल वाले स्माइली भी बनाए।

बता दें कि आशा भोसले के लिए उनकी बड़ी बहन लता मंगेश्कर संगीत में एकमात्र प्रेरणा रही हैं। हालांकि, पहले कई तरह की अफवाहें फैली हुई थीं कि दोनों बहनों के बीच में कभी एक-दूसरे के साथ काफी कॉम्प्टीशन रहता था। इस तरह की अटकलों पर आशा भोसले ने एक इंटरव्यू में कहा था कि लोग कहानियां बनाते हैं और परेशानियां पैदा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन खून पानी से ज्यादा गाढ़ा होता है। उन्होंने कहा था, 'मुझे याद है कई बार जब हम लोग इवेंट में होते थे तो कुछ लोग मुझे अनदेखा कर देते थे और केवल उनसे ही बात करते थे। जैसे कि वे वफादारी साबित करना चाहते थे। बाद में इस पर हम और दीदी काफी ज्यादा हंसते थे।'

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें