Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Kushal Tandon Angry On Bigg Boss Over Neeraj Goyat Eviction From Anil Kapoor Show

Bigg Boss OTT 3: नीरज गोयत के एलिमिनेशन पर भड़के कुशाल टंडन, कहा-बिग बॉस की राजनीति ऐसी ही है उन्हें सिर्फ...

  • Bigg Boss OTT 3: नीरज बिग बॉस के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक थे। उनका शो से बाहर होना फैंस के लिए ही नहीं, बल्कि कई स्टार्स के लिए भी तगड़ा झटका था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 June 2024 10:20 PM
हमें फॉलो करें

Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर होस्टेड शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' इस वक्ता काफी खबरों में छाया हुआ है। इस शो को लेकर हर पर नई अपडेट्स सामने आ रही हैं। हाल ही में शो का पहला एलिमिनेशन हुआ, जिसमें बॉक्सर नीरज गोयत को घर से बाहर कर दिया गया। नीरज बिग बॉस के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक थे। उनका शो से बाहर होना फैंस के लिए ही नहीं, बल्कि कई स्टार्स के लिए भी तगड़ा झटका था। ऐसे में टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने नीरज के शो से आउट होने पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और बिग बॉस पर भी भड़ास निकाली। आइए जानते हैं कुशाल ने क्या लिखा?

कुशाल ने शेयर किया नीरज का वीडियो

कुशाल टंडन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नीरज गोयत का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नीजर घरवालों के सामने कहते नजर आ रहे हैं, ‘बचपन से मैं लोगों के लिए लड़ा हूं। मैं जीतूं या हारूँ और मैं अपने देश के लिए खेला हूं मैं अपने लोगों के लिए खेला हूं। यहां भी मैं अपने लोगों के लिए बैठा हूं। ये मेरा परिवार है और मुझे पता है मुझे इन लोगों के साथ लड़ना है।’

कुशाल ने निकाला बिग बॉस पर गुस्सा

नीरज गोयत के इस वीडियो के साथ कुशाल टंडन ने कैप्शन में लिखा, 'केवल एक या दो लोग हैं, जो इस सीजन को जीतने के लायक हैं, एक रणवीर शौरी और दूसरा यह लड़का (नीरज गोयत) था, वह वास्तव में एक अच्छा लड़का लगता है, लेकिन बिग बॉस की राजनीति ऐसी ही है, उन्हें केवल क्रिंग कंटेंट ही पसंद है। नीरज भाई, तुमने दिल जीत लिया।' कुशाल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

नैजी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- मुझे पर फिल्म बन रही थी और मैं गायब...

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें