ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCR गुरुग्रामआग लगने से कई बिजली के मीटर जले

आग लगने से कई बिजली के मीटर जले

सोहना। शहर की पुरानी सब्जी मंडी दुकान के साथ खड़ा बिजली के पोल पर तारों में आग लग...

आग लगने से कई बिजली के मीटर जले
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवFri, 28 Jun 2024 11:15 PM
ऐप पर पढ़ें

सोहना। शहर की पुरानी सब्जी मंडी दुकान के साथ खड़ा बिजली के पोल पर तारों में आग लग गई। आग पर जल्द ही काबू हो जाने से दुकान आग की चपेट में आने से बच गई। नई अनाज मंडी में स्ट्रीट लाइट के पोल में करंट आने से गाय की मौत हो गई।
शहर की पुरानी सब्जी मंडी में सुबह 6 बजे जूस की दुकान के साथ खड़ा बिजली के पोल पर लगे मीटरों की तारों में अचानक से आग लग गई। आग बिजली के तारों में बरसाती पानी पड़ने से शॉटसर्किट हो गया। आग में पोल पर लगे घरेलू व दुकानों के कनेक्शन से जुड़े एक के बाद एक 14 मीटर जल गए। तारों में आग लगने से चारों तरफ जबरदस्त धुंआ ही धुंआ हो गया।

आग लगने के दौरान आतिशिबाजी जैसी जोर-जोर से आ रही आवाज ने घरो में सौ रहे लोगों को नींद से उठा दिया। मीटर कनेक्शन की केवल जल जाने से आसपास के घरों की बिजली गुल हो गई। बिजली का करंट लगने से नई अनाज मंडी परिसर में गाय की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मंडी परिसर में लगी स्ट्रीट लाइट के पोल में करंट आ रहा था। पोल के पास चारा की तलाश में घूम रही गाय वहा आ गई और बिजली का करंट लगने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

पेयजल की सप्लाई ठप

शुक्रवार को बरसात ने सारा जनजीवन को प्रभावित कर दिया। बिजली के पोल में लगी आग और बरसात के तेज होने से शहर में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। खराब बिजली सप्लाई को दुरुस्त करने में निगम कर्मचारियों को दोपहर हो गई। जिसके कारण शहर में पानी की सप्लाई बाधित रही।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।