ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News राजस्थानसंकट में गहलोत के खास शांति धारीवाल, एकल पट्टा केस की फिर जांच; कमेटी गठित

संकट में गहलोत के खास शांति धारीवाल, एकल पट्टा केस की फिर जांच; कमेटी गठित

राजस्थान में पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है। गहलोत सरकार में मंत्री रहे धारीवाल के एकल पट्टा प्रकरण की फिर जांच होगी। रिटायर्ज जज की अध्यक्षता में कमेटी गठित।

संकट में गहलोत के खास शांति धारीवाल, एकल पट्टा केस की फिर जांच; कमेटी गठित
Prem Meenaलाइव हिंदुस्तान,जयपुरSat, 29 Jun 2024 03:39 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान में पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है। गहलोत सरकार में मंत्री रहे धारीवाल के एकल पट्टा प्रकरण की फिर जांच होगी। इसके लिए सीएम भजनलाल लाल शर्मा ने निष्पक्ष जांच के लिए पूर्व न्यायाधीश आर.एस.राठौड़ की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है। बता दें हाल ही में एकल पट्टा प्रकरण में भजनलाल सरकार ने धारीवाल को सुप्रीम कोर्ट में क्लीनचिट दी थी। अब सरकार फिर से नए सिरे से जांच कराने जा रही है। समिति में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव इस समिति के सदस्य होंगे।

उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में एकल पट्टा प्रकरण में हुई अनियमितताओं पर न्यायालय से प्रकरण वापस लेने के लिए कमेटी गठित की गई थी, लेकिन कमेटी में तत्कालीन यूडीएच मंत्री के कार्यालय से संबंधित अधिकारियों को शामिल किया गया था, इससे कमेटी की निष्पक्षता पर सवाल उठे थे। पूर्व न्यायाधीश आर.एस.राठौड़ की अध्यक्षता में नव गठित समिति एकल पट्टा प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर राज्य सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।