ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशराष्ट्रपति के अभिभाषण पर मायावती का निशाना, बोलीं- केंद्र सरकार की उपलब्धियां हवाहवाई

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर मायावती का निशाना, बोलीं- केंद्र सरकार की उपलब्धियां हवाहवाई

मायावती ने गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कहा कि केन्द्र सरकार की पिछले 10 वर्षों की जो उपलब्धियां गिनाई हैं, वे जमीनी हकीकत में बहुत कम और हवाहवाई ज्यादा हैं।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर मायावती का निशाना, बोलीं- केंद्र सरकार की उपलब्धियां हवाहवाई
Yogesh Yadavलाइव हिन्दुस्तान,लखनऊThu, 27 Jun 2024 05:46 PM
ऐप पर पढ़ें

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कहा कि उन्‍होंने केन्द्र सरकार की पिछले 10 वर्षों की जो उपलब्धियां गिनाई हैं, वे जमीनी हकीकत में बहुत कम और हवाहवाई ज्यादा हैं। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्‍स पर पोस्ट किया करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। मायावती ने अपने सिलसिलेवार पोस्ट में कहा कि केंद्र सरकार देश में बढ़ रही गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई तथा कमजोर वर्गों की समस्याओं को भी लेकर कतई गंभीर नहीं है। अगले पांच वर्षों के उसके रोडमैप में भी कोई खास दम नहीं है। 

मायावती ने कहा कि बेहतर होगा कि राष्ट्रपति जी के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में सांसदों को आरोप-प्रत्यारोप के बजाय जनहित के जरूरी मामलों में सरकार का ध्यान खींचना चाहिए। राष्ट्रपति ने 18वीं लोकसभा में पहली बार दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपने अभिभाषण में कहा कि भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, पिछले दस साल में आठ प्रतिशत की दर से औसत विकास हुआ है जबकि यह कोई सामान्य काल नहीं था।

उन्होंने कहा कि यह विकास दर विश्व के विभिन्न हिस्सों में वैश्विक महामारी और संघर्ष के बीच हासिल की गयी है। यह पिछले दस वर्ष में सुधारों का परिणाम है। अकेले भारत ने वैश्विक विकास में 15 प्रतिशत का योगदान दिया है। मेरी सरकार भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए काम कर रही है।