ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहारVideo: आरा में पुलिसकर्मी को अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने धुना, जमकर बरसाए थप्पड़

Video: आरा में पुलिसकर्मी को अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने धुना, जमकर बरसाए थप्पड़

आरा जिले के सदर अस्पताल में डायल 112 के पुलिसकर्मी की प्राइवेट गार्डों ने पिटाई कर दी। और जमकर थप्पड़ बरसाए। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में पांच सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Video: आरा में पुलिसकर्मी को अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने धुना, जमकर बरसाए थप्पड़
Sandeepलाइव हिन्दुस्तान,आराThu, 27 Jun 2024 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के आरा जिले के सदर अस्पताल में उस वक्त हंगामा मच गया। जब अस्पतला के प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डों ने पुलिसकर्मी पर हमला बोल दिया। किसी बात को लेकर हुए विवाद में नौबत मारपीट तक पहुंच हुई। और इस दौरान गुस्साए अस्पताल के सुरक्षार्मियों ने पुलिसकर्मी पर घूंसे और छप्पड़ बरसा दिए। साथ ही डंडे से भी वार किए। अस्पताल में मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि वर्दी पहने प्राइवेट गार्ड बिहार पुलिस के सिपाही पर बेकाबू होकर हमला कर रहे हैं। और थप्पड़ और घूंसे बरसा रहे हैं। वहीं एक गार्ड डंडे से वार कर रहा है। इस दौरान अस्पताल प्रशासन के लोगों ने सिपाही को बचाने की कोशिश की। लेकिन सुरक्षाकर्मी उसे मारने पर उतारू थे। हालांकि किसी तरह सिपाही को वहां मौजूद लोग बचाकर दूसरी जगह ले गए।

वहीं वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरा के एसपी ने बताया कि इस मामले में अस्पताल के सभी 5 सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जो सिपाही पर हमले में शामिल थे। उन्होने कहा कि डायल 112 के पुलिसकर्मी किसी घायल व्यक्ति को अस्पताल ले गए थे। और प्रक्रिया पूरे करने के दौरान सुरक्षाकर्मियों से बहस हो गई थी। जिसके बाद सिपाही पर हमला कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कारर्वाई की जा रही है।