Hindi News बोर्ड रिजल्ट्सराजस्थान बोर्ड 8वीं 2021 का रिजल्ट
ऊपर मांगी गई जानकारी सब्मिट करें और Livehindustan.com को बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2021 से जुड़ी हर अपडेट आप तक पहुंचाने केलिए अधिकृत करें।

View More: Rajasthan Board 8th Result 2022

Board of Secondary Education Rajasthan (BSER Board) conducts examinations of 8th class. Last year, due to to coronavirus all Rajasthan Board class 8th student were promoted to 9th class. As per the tentative estimate, nearly 13 lakh students from all across the state participates in the annual Rajasthan Board 8th Exam. Rbse 8th exam 2021 will start in the month of March 2020. Result may be declared in June. 8th students will get grades instead of marks. Students can check the results of the 8th Board Examination on www.livehindustan.com. Apart from this, the results can be checked on the ;official website of the Board.

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आरबीएसई) हर वर्ष 8वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित करता है। राजस्थान बोर्ड 8वीं परीक्षा 2021 का आयोजन मार्च माह में होगा। राजस्थान में हर साल करीब 12 से 13 लाख विद्यार्थी 8वीं की परीक्षा देते हैं। पिछले वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 8वीं कक्षा में सभी बच्चों को पास कर दिया गया था। यानी 100 फीसदी बच्चे पास हुए थे। राजस्थान बोर्ड 8वीं के विद्यार्थियों को मार्क्स की बजाय ग्रेड दिए जाते हैं। परीक्षा के नतीजे www.livehindustan.com पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक किए जा सकेंगे।

Note For Students :- Livehindustan aims to provide board result information to students in easier & quicker way. We have tried our best to verify provided information, although we advice to students to collect their result in hard copy. Live Hindustan won't be responsible for any errors/ mistakes shown in result.

विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।

पूरा पढ़ें...