View - UP Board High School Result 2021

माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए। रिजल्ट आप लाइव हिन्दुस्तान और यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। हाईस्कूल में 81.18 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं । पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल में 6.48 प्रतिशत कम परीक्षार्थी सफल हुए हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) हाई स्कूल (10वीं क्लास) और इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाओं का आयोजन करता है। इस बार यूपी बोर्ड हाई स्कूल 10वीं की परीक्षा 16 मार्च को हिंदी के पेपर के साथ शुरू हुई थीं और 1 अप्रैल को समाप्त हुई। आपको बता दें कि 60,29,252 छात्र हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए थे। पिछले साल यूपी बोर्ड 10वीं क्लास का पास पर्सेंटेज 87.66 फीसदी गया था। राय बरेली की सौम्या पटेल ने 10वीं में पहला स्थान हासिल किया था।

इस साल हाईस्कूल में जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज राधानगर फतेहपुर की छात्रा तेजस्वी देवी ने सूबे में पहला स्थान प्राप्त किया है। उसे 95.83 प्रतिशत अंक मिले हैं।

UP Board results for High School and Intermediate results 2017 has been declared on Friday i.e. 9th June ’17. Results can be checked on www.livehindustan.com and official website upresults.nic.in . Pass percentage of high school is 81.18% . In comparison with last year’s result pass percentage has dipped by 6.48%. This year in High School Tesajwi Devi from Maa Sarswati Devi Gyan Inter College got 1st rank with 95.83% marks.

UP board result 2017, UP board high School result 2017 and intermediate result 2017 was declared on date of 9th June 2017 at 12:30 PM. Uttar Pradesh Secondary Education Council (UP Board) organizes high school (10th class) and intermediate (12th) examinations. UP Board results were released at its headquarters in Allahabad. This time UP Board High School 10th examination started on March 16 with Hindi paper and ended on April 1. This time UP board 10th result 2017 and UP board 12th result 2017 examination got delayed due to the assembly elections in UP. UP result 2017 10th and 12th class can be checked on Livehindustan.com and the UP board's official website upresults.nic.in. In year 2017, 60,29,252 registered to appear in the high school and intermediate exams. Last year, the pass percentage of UP board result 2017 class 10th was 87.66 percent. Soumya Patel of Rai Bareli secured first place in the 10th class.

 

 

विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर यूपी बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।