ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरSBI Clerk Mains Result 2024 : एसबीआई क्लर्क मेन्स एग्जाम का परिणाम जारी, इन आसान स्टेप्स में चेक करें रिजल्ट

SBI Clerk Mains Result 2024 : एसबीआई क्लर्क मेन्स एग्जाम का परिणाम जारी, इन आसान स्टेप्स में चेक करें रिजल्ट

SBI Clerk Mains Result 2024 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आज एसबीई क्लर्क मेन्स एग्जाम के परिणाम जारी कर दिए हैं। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स इन आसान स्टेप्स में रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

SBI Clerk Mains Result 2024 : एसबीआई क्लर्क मेन्स एग्जाम का परिणाम जारी, इन आसान स्टेप्स में चेक करें रिजल्ट
Arti Tripathiलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 27 Jun 2024 07:06 PM
ऐप पर पढ़ें

SBI CLerk Mains Result 2024 Out : भारतीय स्टेट बैंक ने आज 27 जून 2024 को एसबीआई क्लर्क मेन्स एग्जाम का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट से चेक कर सकते हैं। एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 2024 का रिजल्ट पीडीएफ फार्मेट में जारी हुआ है। पीडीए में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर की लिस्ट शामिल है। इसलिए कैंडिडेट्स बिना लॉगिन किए ही कुछ आसान आसान स्टेप्स में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें।

इसके बाद आप को होम पेज पर ‘एनाउंसमेंट’ सेक्शन में जाएं

फिर 'Current Openings' की डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड करें।

रोल नंबर के जरिए अपना रिजल्ट चेक करें।

भविष्य की जरूरतों के लिए इसका एक प्रिंट आउट जरूर साथ रखें।

बता दें कि एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 2024 का आयोजन 25 फरवरी और  2 मार्च को हुआ था। जून माह के पहले सप्ताह में रिजल्ट आने वाले था, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण रिजल्ट आने में देरी हो गई। इस साल एसबीआई ने क्लर्क के पदों पर  8,777 भर्ती निकाली है। एसबीआई क्लर्क मेन्स 2024 की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के पास इंटरव्यू के लिए कॉल आएगा। मेन्स एग्जाम में परीक्षार्थियों से 200 अंको के 190 प्रश्न पूछे गए थे। जिसमें कंप्यूटर नॉलेज सेक्शन, रिजनिंग एबिलिटी के 50 प्रश्न 60 अंको के थे और अन्य प्रश्न 1-1 अंक के थे। इससे पहले प्री यह भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी किए गए थे। यह परीक्षा 5, 6, 11 और 12 जनवरी 2024 को देश के विभिन्न शहरों में आयोजित की गई थी। रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद कैंडिडेट्स अपने डिटेल्स अच्छे से जरूर चेक कर लें। रिजल्ट में ऑर्गनाइजेशन का नाम, एग्जाम का नाम, मेन्स एग्जाम की डेट, रोल नंबर और कैंडिडेट का नाम जरूर चेक करें।


 

Virtual Counsellor