Hindi News फोटो लाइफस्टाइलक्या होता है 'Walkaway Wife Syndrome'? शादी टूटने से पहले नजर आते हैं ये संकेत

क्या होता है 'Walkaway Wife Syndrome'? शादी टूटने से पहले नजर आते हैं ये संकेत

Walkaway Wife Syndrome: वॉकअवे वाइफ सिंड्रोम से गुजर रही महिला पति के साथ एक ही कमरा शेयर करने के बावजूद चुपचाप रहने लगती है। अब वो पति से पहले की तरह खिलखिलाकर ना कोई सवाल करती है...

Manju Mamgain
क्या होता है 'Walkaway Wife Syndrome'? शादी टूटने से पहले नजर आते हैं ये संकेत1/7

Walkaway Wife Syndrome

शादी दो लोगों के प्यार, आपसी विश्वास और सर्मपण की डोर से बंधा हुआ रिश्ता है। इस रिश्ते को निभाने के लिए पति और पत्नी दोनों को, जीवन में आने वाले कई तरह के उतार-चढ़ाव का सामना मिलकर करना पड़ता है। हालांकि रिश्ते की नींव और प्यार उस समय कमजोर पड़ने लगते हैं, जब किसी वजह से पत्नी को यह महसूस होने लगता है कि उसकी रिश्ते को बचाने की हर सफल कोशिश का कोई रिजल्ट निकलकर सामने नहीं आ रहा है। जिसके बाद जन्म लेता है वॉक अवे वाइफ सिंड्रोम। आइए जानते हैं क्या है वॉक अवे वाइफ सिंड्रोम।

क्या होता है 'Walkaway Wife Syndrome'? शादी टूटने से पहले नजर आते हैं ये संकेत2/7

वॉक अवे वाइफ सिंड्रोम-

दरअसल, वॉक अवे वाइफ सिंड्रोम पत्नी से जुड़ी वह स्थिति है, जिसमें कोई पत्नी अपने जीवनसाथी के साथ रिश्ते से जुड़ी तमाम परेशानियां और उलझनें दूर करने की असफल कोशिशें करती हैं। अपनी इन कोशिशों के बाद, वह इस निर्णय पर पहुंचती है, कि यह सब व्यर्थ है। हालांकि वह इस निर्णय पर पहुंचने के लिए काफी समय लेती है। जिसके बाद वो खुद को इस शादी से बाहर निकलने के लिए मानसिक, भावनात्मक और आर्थिक रूप से तैयार करती है। जो कहलाता है वॉक अवे वाइफ सिंड्रोम। हालांकि, तलाक लेने का निर्णय लेने में पत्नी को दो साल तक का समय लग सकता है।

क्या होता है 'Walkaway Wife Syndrome'? शादी टूटने से पहले नजर आते हैं ये संकेत3/7

वॉकअवे वाइफ सिंड्रोम के लक्षण-

पत्नी गुमसुम रहने लगती है- वॉकअवे वाइफ सिंड्रोम से गुजर रही महिला पति के साथ एक ही कमरा शेयर करने के बावजूद चुपचाप रहने लगती है। अब वो पति से पहले की तरह खिलखिलाकर ना कोई सवाल करती है और ना कोई हंसी-मजाक। यह संकेत उनके रिश्ते में भावनात्मक जुड़ाव की कमी को दर्शाता है, जो बताता है कि आपकी पत्नी आपको छोड़ने के लिए तैयार हो रही है।

संबंधित फोटो गैलरी

क्या होता है 'Walkaway Wife Syndrome'? शादी टूटने से पहले नजर आते हैं ये संकेत4/7

शिकायतें करना बंद कर देती है-

हो सकता है पत्नी में यह बदलाव देखकर आप राहत की सांस महसूस करें, लेकिन यह आपके लिए खतरे की घंटी भी हो सकता है। जब कोई बीवी आपसे शिकायतें करना बंद कर देती है, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि वह धीरे-धीरे शादी से बाहर निकल रही है। वह इस रिश्ते को बचाने की अपनी सभी कोशिशें करके थक चुकी है।

क्या होता है 'Walkaway Wife Syndrome'? शादी टूटने से पहले नजर आते हैं ये संकेत5/7

यौन संबंध बनाने में सहज महसूस नहीं करती

वह अब आपके साथ यौन संबंध नहीं बनाना चाहती। अगर आपकी पत्नी कुछ साल पहले तक आपको बहुत पसंद करती थी लेकिन कुछ समय से आपसे दूर जाने का बहाना खोजती रहती हैं तो, यह एक संकेत हो सकता है कि वह जल्द ही आपको छोड़ने की योजना बना रही है। इस स्थिति पत्नी अपने पार्टनर से यौन संबंध बनाने में सहज महसूस नहीं करती है।

क्या होता है 'Walkaway Wife Syndrome'? शादी टूटने से पहले नजर आते हैं ये संकेत6/7

आपको नहीं करवाएं पहले की रह स्पेशल फील- -

अब आपकी पत्नी आपको स्पेशल फील करवाने के लिए ना तो सरप्राइज डिनर प्लान करती हैं और ना ही कोई फूल चुपके से आपकी टेबल पर रखकर कमरे से बाहर निकल जाती हैं। अगर आपकी लाइफ से भी यह छोटी-छोटी खूबसूरत चीजें होना बंद हो गया है तो समझ जाएं, आपकी पत्नी रिश्ते में उम्मीद ढूंढते- ढूंढते थक चुकी हैं।

क्या होता है 'Walkaway Wife Syndrome'? शादी टूटने से पहले नजर आते हैं ये संकेत7/7

वॉकअवे वाइफ सिंड्रोम पर काबू पाने के तरीके- -

-पार्टनर को करवाएं स्पेशल फील। -अगर आपने अपने रिश्ते में भावनात्मक रूप से अपनी पत्नी की उपेक्षा की है या उसका फायदा उठाया है, तो उससे ईमानदारी से माफी मांगें। -अपनी गलती की ईमानदारी से माफी मांगें।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

9

लव और अट्रैक्शन के बीच क्या होता है अंतर? इन साइन से समझें सच्चा प्यार

7

पार्टनर के साथ बढ़ानी है इंटिमेसी तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां

6

गर्लफ्रेंड को दिए ये 5 कॉम्पलिमेंट करवा सकते हैं आपका ब्रेकअप

7

क्या है इमोशनल अफेयर? चीटिंग किए बिना भी मैरिड लाइफ हो जाती है तबाह

7

अपने ड्रीम ब्वॉय में ये 5 खूबियां जरूर चाहती हैं लड़कियां, आप में हैं?

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

क्या होता है 'Walkaway Wife Syndrome'? शादी टूटने से पहले नजर आते हैं ये संकेत

अगली गैलरीज