ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News राजस्थानरेलवे के अफसर की गाड़ी से लड़कियों की सप्लाई, आरोपियों ने छात्रा से किया गैंगरेप

रेलवे के अफसर की गाड़ी से लड़कियों की सप्लाई, आरोपियों ने छात्रा से किया गैंगरेप

पुलिस ने बताया है कि ये सभी आरोपी अजमेर और उदयपुर के होटले में एस्कॉर्ट सर्विस दिया करते थे। यह भारतीय रेलवे के एक अफसर की कार से होटलों में लड़कियां भेजा करते थे। सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

रेलवे के अफसर की गाड़ी से लड़कियों की सप्लाई, आरोपियों ने छात्रा से किया गैंगरेप
Nishant Nandanलाइव हिन्दुस्तान,अजमेरThu, 27 Jun 2024 08:37 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान में 22 साल की एक छात्रा से गैंगरेप की वारदात सामने आने के बाद अब पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा के साथ कुछ दिनों पहले इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया था। बुधवार को युवती ने केस दर्ज करवाया था। इस मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि  गुरुवार को पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अजमेर नॉर्थ के डीएसपी रुद्र प्रकाश ने कहा, 'गैंगरेप की वारदात एक आरोपी के घर में 12 जून को हुई थी। हमने चारों आरोपियों को भी पकड़ा है। ये अजमेर और उदयपुर के होटले में एस्कॉर्ट सर्विस दिया करते थे। यह भारतीय रेलवे के एक अफसर की कार से होटलों में लड़कियां भेजा करते थे।'

पुलिस के मुताबिक, लड़की एक कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है। डीएसपी ने कहा, 'लड़की एक होटल में बतौर रिसेप्शनिस्ट भी काम करती थी। जून महीने में इस लड़की ने अपनी नौकरी छोड़ दी थी और नौकरी छोड़ने के अगले ही दिन लड़की के साथ ऐसी वारदात हुई थी। गिरधारी नाम के एक आरोपी ने लड़की को ऑफर दिया था कि वो जब तक दूसरी नौकरी हासिल नहीं कर लेती तब तक वो उसके बताए जगह पर रह सकती है।'

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की का घर उसे कॉलेज से दूर था। लिहाजा वो गिरधारी के बताए जगह पर रहने के लिए तैयार हो घी थी। हालांकि, आरोप है कि 12 जून को गिरधारी ने अपने तीन औऱ दोस्तों को वहां बुलाया और उसके साथ अपने घर पर गैंगरेप किया। सभी आरोपियों ने लड़की को धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को यह बात बताई तो वो उसे जान से मार देगा।

डीएसपी ने बताया कि लड़की का कहना है कि जब उसे दूसरे होटल में नौकरी मिल गई तब उसने गिरधारी से बताया कि वो दिल्ली जा रही है। लेकिन गिरधारी लड़की पर दबाव बनाने लगा जिसके बाद उसने थाने में जाकर चारों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। आरोपियों की पहचान गिरधारी, राहुल, हेमू और राजवीर के तौर पर हुई है। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 D, 323, और 384 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।