ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News राजस्थानअलवर में पुलिस पर हमले के बाद फिरोज पर बड़ा ऐक्शन, दर्जनभर मकानों को बुलडोजर से ढहाया

अलवर में पुलिस पर हमले के बाद फिरोज पर बड़ा ऐक्शन, दर्जनभर मकानों को बुलडोजर से ढहाया

राजस्थान के अलवर में एक हिस्ट्रिशीटर को पकड़ने गई पुलिस पर उसके परिजनों ने हमला कर आरोपी को छुड़ा लिया था। उसके बाद पुलिस ने कड़ा ऐक्शन लेते हुए आरोपी सहित एक दर्जन से ज्यादा घरों पर बुलडोजर चला दिया।

अलवर में पुलिस पर हमले के बाद फिरोज पर बड़ा ऐक्शन, दर्जनभर मकानों को बुलडोजर से ढहाया
Subodh Mishraलाइव हिन्दुस्तान,अलवरThu, 27 Jun 2024 01:18 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान के अलवर में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर पहली बार किसी हिस्ट्रीशीटर के आवास पर सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया। दरअसल, दो दिन पहले एक हिस्ट्रिशीटर को पकड़ने गई पुलिस पर उसके परिजनों ने हमला कर आरोपी को छुड़ा लिया था।

इसके बाद गुरुवार को पुलिस प्रशासन ने कड़ा ऐक्शन लेते हुए अलवर के मन्नाका में हिस्ट्रीशीटर बदमाश फिरोज खान और पुलिस पर हमला करने वाले 10 लोगों के द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से जमींदोज कर दिया।
 
बदमाश के परिजनों ने किया था पुलिस पर हमला

गौरतलब है कि 22 जून को हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान के परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर आरोपी को उनसे छुड़ाकर भगा दिया था। शातिर अपराधी फिरोज खान ट्रक में सवार होकर वहां से फरार हो गया था।   इसके बाद पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर 7 को जेल भेज दिया। इस कार्रवाई से पुलिस ने साफ कर दिया था कि पुलिस पर हमला करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने कहा है कि फरार शातिर आरोपी फिरोज को भी जल्द ही उसकी गिरफ्त में होगा।

पुलिस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप

अलवर जिले के मन्नाका में आरोपियों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर आवास बना लिए थे। गुरुवार को प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते समय घरों में रहने वाले लोग दूर खड़े होकर तमाशा देखते रहे। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कोई भी अगर गलत काम करता है तो उसके खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।                     

रिपोर्टः हंसराज