ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News राजस्थानWeather Update: राजस्थान में छाए बादल, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Weather Update: राजस्थान में छाए बादल, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान में मानसून के प्रवेश के साथ ही मौसम सुहावना हो गया है। मौसम ने पलटी मारी है। राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए है। आज जयपुर, भरतपुर और अलवर में भारी बारिश के आसार है।

Weather Update: राजस्थान में छाए बादल, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Prem Meenaलाइव हिंदुस्तान,जयपुरThu, 27 Jun 2024 09:24 AM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान में मानसून के प्रवेश के साथ ही मौसम सुहावना हो गया है। मौसम ने पलटी मारी है। राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज झालावाड़, राजसमंद, सिरोही, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर और पाली में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश दर्ज की है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में उसके मुकाबले कम बारिश हुई है, लेकिन पश्चिमी राजस्थान के भी कई शहर बारिश से तरबतर रहे।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जबकि 28 से 30 जून के दौरान भरतपुर और जयपुर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। जबकि आज अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से तेज हवाएं चल सकती हैं। शेष राजस्थान के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। बता दें बुधवार को बीकानेर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। वहां तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। कुछ इलाकों में तीन इंच से भी ज्यादा बारिश हुई है। इससे किसानों के चेहरे खिल गए हैं. पूर्वी राजस्थान के इलाकों का तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा। आईएमडी ने आगामी तीन दिनों में जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर जोधपुर और बीकानेर संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।