Udaipur लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम (Udaipur Lok Sabha Election 2024 Result)

Udaipur लोकसभा

राजस्थान की उदयपुर लोकसभा सीट (Udaipur Lok Sabha Seat) मेवाड़ संभाग की चार सीटों में से एक है। उदयपुर लोकसभा सीट आजादी के बाद से ही कांग्रेस का गढ़ रही। आजादी के बाद उदयपुर संसदीय सीट पर हुए 17 लोकसभा चुनाव में 10 बार कांग्रेस और 5 बार बीजेपी और 2 बार अन्य (जनसंघ और जनता पार्टी) कब्जा रहा। उदयपुर लोकसभा सीट का गठन 1952 के चुनावों से पहले किया गया था और वर्तमान में इसमें आठ विधानसभा क्षेत्र - गोगुंदा एसटी, झाड़ोल एसटी, खेरवाड़ा एसटी, उदयपुर ग्रामीण एसटी, उदयपुर, सुलुमबर एसटी, धारीवाड़ एसटी, आसपुर एसटी शामिल हैं। 2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में भाजपा के अर्जुन लाल मीणा ने यहां अपनी जीत का परचम लहरा कर भाजपा का कमल खिलाया। झीलों की नगरी उदयपुर राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। उदयपुर अपनी समृद्ध संस्कृति, इतिहास और आकर्षक स्थलों के लिए भी प्रसिद्ध है। राजस्थान में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे मोहनलाल सुखाड़िया, कांग्रेस की दिग्गज नेता गिरिजा व्यास, बीजेपी के दिग्गज नेता गुलाबचंद कटारिया इस खास सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उदयपुर के जातीय समीकरण पर पिछले चुनावों ट्रेंड पर नजर डालें तो ब्राह्मण, वैश्य, राजपूतों का झुकाब बीजेपी के पक्ष में और जाट, गुर्जर, मीणा और दलितों का झुकाव कांग्रेस के पक्ष में रहा है। वहीं अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी जातियों का वोट स्थानीय समीकरण के हिसाब से दोनों दलों में बंटता रहा है।और पढ़ें

पिछली बार के विजेता