Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKalki 2898 AD Day 1 Box Office Collection Prediction Prabhas Deepika Padukone Amitabh Bachchan Film

Kalki 2898 AD: कल्कि 2898 एडी ने एडवांस बुकिंग में दी RRR को मात, अब पहले दिन करेगी इतने करोड़ की कमाई

  • Kalki 2898 AD Prediction: प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन की फिल्म पहले दिन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 June 2024 09:13 AM
हमें फॉलो करें

साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन की फिल्म के शुरुआती रिव्यूज भी आने शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही ट्रेड एक्सपर्ट्स ने फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का प्रिडिक्शन भी कर डाला है। प्रिडिक्शन के मुताबिक,  ‘कल्कि 2898 एडी’ पहले दिन ‘सालार’ को मात दे देगी। पढ़िए पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में।

एडवांस बुकिंग में इन फिल्मों को दी मात

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, एडवांस बुकिंग के जरिए ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 61.8 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। यानी एडवांस बुकिंग की कमाई के मामले में ‘कल्कि 2898 एडी’ ने ‘आरआरआर’, ‘सालार’, ‘साहो’ और ‘आदिपुरुष’ को पीछे छोड़ दिया है। 

पहले दिन एडवांस बुकिंग के जरिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

बाहुबली 2: 100+ करोड़ रुपये

केजीएफ 2: 80.3 करोड़ रुपये

कल्कि 2898 एडी: 61.8 करोड़ रुपये 

आरआरआर: 58.73 करोड़ रुपये

सलार: 48.94 करोड़ रुपये

साहो: 35 करोड़ रुपये

आदिपुरुष: 26.39 करोड़ रुपये

‘सालार’ को पीछे छोड़ेगी ‘कल्कि 2898 एडी’

ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कडेल के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ पहले दिन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। जी हां, सुमित कडेल का कहना है कि ‘कल्कि 2898 एडी’ की एडवांस बुकिंग को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि फिल्म पहले दिन 85 करोड़ रुपये से लेकर 105 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है। वहीं वर्ल्डवाइड ये कमाई 190 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।

पहले दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्में

आरआरआर: 133 करोड़ रुपये

बाहुबली 2: 121 करोड़ रुपये

केजीएफ 2: 116 करोड़ रुपये

कल्कि 2898 एडी: 85 - 105 करोड़ रुपये (अपेक्षित)

सलार - भाग 1: सीजफायर: 90.7 करोड़ रुपये

साहो: 89 करोड़ रुपये

आदिपुरुष: 86.75 करोड़ रुपये

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें