Hindi Newsधर्म न्यूज़Akshaya Tritiya 2024 Shopping Time Shubh Muhrat

Akshaya Tritiya Shopping Time :10 मई को मनाई जाएगी अक्षय तृतीया, इन शुभ मुहूर्तों में करें खरीदारी

Akshaya Tritiya : पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 मई को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन बिना मुहूर्त विचार के कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य किया जा सकता है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 10 May 2024 10:16 AM
हमें फॉलो करें

Akshaya Tritiya Shopping Time : पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 मई को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन बिना मुहूर्त विचार के कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य किया जा सकता है। सोने-चांदी से बने आभूषण की खरीदारी और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करने का विधान होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोने-चांदी की चीजों की खरीदारी से व्यक्ति के जीवन में खुशियां और सुख शांति बनी रहती है।

ज्योतिषाचार्य पंडित मार्केण्डेय दूबे ने बताया काशी के पंचांग के अनुसार इस वर्ष अक्षय तृतीया 10 मई शुक्रवार को मनाई जाएगी। इस बार इस तिथि पर राजयोग के साथ साथ गजकेशरी योग में अक्षय तृतीया मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया पर गजकेसरी राजयोग बनने से कुछ राशि वालों के लिए आने वाला समय अच्छा साबित हो सकता है l

काशी के पंचांग के अनुसार 10 मई को सूर्योदय के बाद सुबह 5.31 से तृतीया तिथि का आरंभ हो रहा है। जो 10 मई की शेष रात्री यानी 11 मई को सूर्योदय से पूर्व 4.23 पर ही समाप्त हो रही है l इस दिन सूर्योदय से दिन में 12.23 तक रोहिणी नक्षत्र का भोग होगा उसके बाद मृगशिरा नक्षत्र का प्रवेश हो जाएगा l अतिगंड योग दिन में 1.49 तक रहेगा इसके बाद सुकर्मा योग का प्रभाव होगाl

गुरु और चंद्रमा वृष राशि में रहेंगे और गजकेसरी नमक शुभ राजयोग बनेगा l खरीददारी के लिए दिन में 1:49 से शेष रात्री 4:23 तक का समय उत्तम रहेगा। विवाह, गृहप्रवेश, गृहारंभ, उपनयन, कर्णवेध इत्यादि शुभ कार्य नही किए जाएंगे l गजकेसरी योग का लाभ वृष राशि, सिंह राशि, वृश्चिक राशि और कुम्भ राशि के जातकों को मिलेगा।

ऐप पर पढ़ें