ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरCUET-UG: एनटीए ने जारी की प्रोविजनल आंसर की, 9 जुलाई तक दर्ज करें ऑब्जेक्शन

CUET-UG: एनटीए ने जारी की प्रोविजनल आंसर की, 9 जुलाई तक दर्ज करें ऑब्जेक्शन

CUET-UG answer key 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी-यूजी की प्रोविजनल आंसर की के लिए नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा गया है, ऑब्जेक्शन दर्ज 9 जुलाई तक जमा किए जा सकते हैं।

CUET-UG: एनटीए ने जारी की प्रोविजनल आंसर की, 9 जुलाई तक दर्ज करें ऑब्जेक्शन
Priyanka Sharmaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 07 Jul 2024 01:08 PM
ऐप पर पढ़ें

CUET UG 2024 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज  यानी 7 जून को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट से exams.nta.ac.in/CUET-UG आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

CUET (UG) ANSWER KEY CHALLENGE- Direc Link

बता दें,  अब उम्मीदवार ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आंसर की का नोटिस जारी कर दिया है। जिसमें बताया गया है कि 9 जुलाई 2024 के बाद (शाम 05:00 बजे तक) उम्मीदवार ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं।  यदि उम्मीदवार अपनी ओएमआर/रिकॉर्डेड प्रतिक्रियाएं नहीं देख पा रहे हैं तो आप अपनी शिकायत  ई-मेल आईडी rescuetug@nta.ac.in पर कर सकते हैं।  इसी के साथ बता दें, प्रति प्रश्न के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। प्रोसेसिंग फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से 9 जुलाई 2024 (शाम 06:00 बजे तक) किया जा सकेगा। बता दें, जो फीस का भुगतान नहीं करेंगे, उनके द्वारा दर्ज किए गए ऑब्जेक्शन पर विचार नहीं किया जाएगा।

CUET UG 2024 Answer Key: नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक

इस वर्ष, CUET UG परीक्षा 15 से 29 मई, 2024 के बीच आयोजित की गई थी। CUET UG 2024 के लिए कुल 13,47,618 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 7.17 लाख पुरुष उम्मीदवार, 6.30 लाख महिला उम्मीदवार और यहां तक ​​कि 7 ट्रांसजेंडर छात्र भी  परीक्षा के लिए पंजीकृत थे

CUET UG Provisional Answer Key 2024: जानें- कैसे दर्ज करना है ऑब्जेक्शन

स्टेप 1:  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - Exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाना होगा।

स्टेप  2: होम पेज पर दिए गए ‘Provisional answer key’  टैब पर क्लिक करना होगा।

स्टेप  3: अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।

स्टेप  4:  जिस प्रश्न के खिलाफ आप ऑब्जेक्शन दर्ज करना चाहते हैं, उसे चुनें।

चरण 5:  अब फी का भुगतान करें और मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें।

चरण 6:  अब आप ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं।

Virtual Counsellor