ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पद, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ी घोषणा

यूपी में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पद, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ी घोषणा

उप मुख्यमंत्री और प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को मेरठ मंडल की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी डॉक्टर ने मरीज को बाहर...

यूपी में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पद, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ी घोषणा
Dinesh Rathourवरिष्ठ संवाददाता,मेरठSun, 07 Jul 2024 10:12 PM
ऐप पर पढ़ें

उप मुख्यमंत्री और प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को मेरठ मंडल की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी डॉक्टर ने मरीज को बाहर से दवा लिखी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। अस्पतालों में बड़े पैमाने पर खाली पड़े डॉक्टरों के पद के बारे में डिप्टी सीएम ने कहा कि जल्द ही इसके लिए भर्ती शुरू होगी। उन्होंने सभी सीएमओ से खाली पद भरने के लिए जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से साक्षात्कार शुरू करने को कहा। 

उप मुख्यमंत्री ने बैठक में सभी सीएमओ से उनके जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति रिपोर्ट मांगी और मरीजों के इलाज और ऑपरेशन की महीनेवार संख्या पूछी। हापुड़ समेत कई जिलों में ऑपेरशन की संख्या काफी कम पाई गई। इस पर उन्होंने वहां के सीएमओ को सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सरकार अस्पतालों को पूरी दवाएं उपलब्ध करा रही है। डॉक्टर, मरीज को बेहतर चिकित्सा सेवा देना सुनिश्चित करें। एक भी मरीज के इलाज में लापरवाही की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

दस्तक अभियान में और तेजी लाएं

ब्रजेश पाठक ने कहा कि पूरे प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग सभी 13 विभागों के सहयोग से इसे संचालित करे। यह सुनिश्चित करें कि संक्रामक बीमारी न फैलने पाए। दस्तक अभियान में और तेजी लाएं। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोग के बारे में जागरूक करे और इससे बचने के उपाय बताए। बैठक में मेरठ मंडल के प्रभारी अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. राजेंद्र, मेरठ, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर जिलों के सीएमओ, सीएमएस, मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य मौजूद रहे।

निरीक्षण में कमियां मिलने पर लगाई फटकार

समीक्षा बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री ने रोहटा सीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर उन्होंने सीएमओ और स���एचसी प्रभारी को फटकार लगाई और इन्हें तत्काल दूर कराने के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम बोले... मैं खास नहीं आम आदमी

समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के बैठने के लिए स्टेज पर सीएमओ ने अपनी कुर्सी लगवा दी। जब उपमुख्यमंत्री की नजर कुर्सी पर पड़ी तो उन्होंने उसे हटाने के लिए कहा। इस पर सीएमओ ने कहा कि सर ये आपके लिए है। डिप्टी सीएम ने कहा कि वह कोई विशेष व्यक्ति नहीं बल्कि सामान्य आदमी हैं। उन्होंने स्टेज से सीएमओ की कुर्सी को हटवा दिया और सामान्य कुर्सी पर बैठे। इस दौरान सीडीओ नूपुर गोयल, प्रभारी अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. राजेंद्र सिंह, संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ. अशोक तालियान भी उपस्थित रहे।