Hindi News लोकसभा चुनाव उत्तर प्रदेशकैसरगंज लोकसभा चुनाव

कैसरगंज लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम (Kaiserganj Lok Sabha Election 2024 Result)

कैसरगंज लोकसभा

कैसरगंज लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश राज्य के 80 लोकसभा क्षेत्रों में से एक है। यह सामान्य श्रेणी की संसदीय सीट है। इसमें बहराइच और गोंडा जिले के कुछ हिस्से शामिल हैं। यहां सर्वाधिक समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की है। इस सीट पर वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण शर्मा हैं, जिन्होंने पहली बार समाजवाटी पार्टी के टिकट पर 2009 में चुनाव जीता था। इसके बाद 2014 और 2019 में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की। यह सीट बीजेपी का गढ़ है। हालांकि तीन बार यहां से जीत चुके बृजभूषण के लिए इस बार चुनाव की राह आसान नहीं रहने वाली। महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपों, दिल्ली पुलिस की जांच और कानूनी उलझनों की वजह से निशाने पर हैं। 1952 में इस सीट पर पहली बार हुए लोकसभा चुनाव में जनसंघ की शकुंतला नैय्यर ने चुनाव जीता था। कैसरगंज लोकसभा सीट की साक्षरता दर 45.39% है। कैसरगंज संसदीय सीट पर अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या लगभग 250859 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 13.9% है। यहां ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 1,765,034 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 97.8% है। यहां शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 39,704 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 2.2% है। 2019 के चुनाव के अनुसार कुल मतदाता 1804738 थे। मतदान प्रतिशत 54.3% रहा।और पढ़ें

पिछली बार के विजेता


लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र

आगराअकबरपुरअलीगढइलाहाबादअम्बेडकर नगरअमेठीअमरोहाआंवलाआजमगढ़बदायूंबागपतबहराइचबलियाबांदाबंसगांवबाराबंकीबरेलीबस्तीभदोहीबिजनौरबुलंदशहरचंदौलीदेवरियाधौरहराडुमरियागंजएटाइटावाफैज़ाबादफर्रुखाबादफतेहपुरफतेहपुर सीकरीफिरोजपुरगौतम बुद्ध नगरगाजियाबादगाजीपुरघोसीगोंडागोरखपुरहमीरपुरहरदोईहाथरसजालौनजौनपुरझांसीकैरानाकन्नौजकानपुरकौशाम्बीखीरीकुशीनगरलालगंजलखनऊमछलीशहरमहाराजगंजमैनपुरीमथुरामेरठमिर्जापुरमिसरिखमोहनलालगंजमुरादाबादमुजफ्फरनगरनगीनाफूलपुरपीलीभीतप्रतापगढ़रायबरेलीरामपुररॉबर्ट्सगंजसहारनपुरसलेमपुरसंभलसंत कबीर नगरशाहजहांपुरश्रावस्तीसीतापुरसुल्तानपुरउन्नाववाराणसी