Hindi Newsऑटो न्यूज़Jawa 350 Price Slashed Costs Rs 15K Less Gets Alloy Wheels check details

सस्ती हुई जावा की ये धांसू बाइक, ₹15 हजार तक घटी कीमत, कंपनी कम पैसे में अलॉय व्हील भी दे रही

जावा 350 मोटरसाइकिल की प्राइस घट गई है। कंपनी ने इसकी कीमत में 15 हजार तक की कटौती की है। कंपनी कम पैसे में अलॉय व्हील भी दे रही है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तानTue, 25 June 2024 11:16 PM
हमें फॉलो करें

महिंद्रा के स्वामित्व वाली क्लासिक लीजेंड्स ने अपनी नई बाइक जावा 350 की कीमत में कटौती की है। इस बाइक को क्लासिक 350 को टक्कर देने के लिए इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। जावा 350 की कीमत 2.14 लाख रुपये से शुरू होती है। बिक्री बढ़ाने के लिए क्लासिक लीजेंड्स ने जावा 350 की कीमत में 15,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की कटौती की है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही किआ की नई 8-सीटर कार, मिलेगा हाइब्रिड वाला माइलेज

जावा 350 की कीमत में कटौती

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 देश की अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली रेट्रो क्लासिक मोटरसाइकिल बनकर उभरी है। क्लासिक 350 ने यह भी साबित कर दिया है कि इसके लिए प्राइस बहुत ज्यादा मैटर नहीं करता है। इसको देखते हुए क्लासिक लेजेंड ने भी मार्केट में कई मॉडल मार्केट में लॉन्च किए हैं।

एडवांस टेक्नोलॉजी

जावा 350 (Jawa 350) कंपनी की नई पेशकश थी, जिसका टारगेट सीधे क्लासिक 350 थी। इसमें एक बड़ा इंजन और सभी एडवांस टेक्नोलॉजी है, जो RE 350 में नहीं है। हालांकि, बिक्री रॉयल एनफील्ड की काफी ज्यादा है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 1.93 लाख रुपये से 2.25 लाख रुपये (एक्स-श) के बीच है।

जावा 350 की कीमत

बिक्री को बढ़ावा देने के लिए क्लासिक लीजेंड्स जावा 350 को कम कीमत पर पेश कर रहा है, जो 1.99 लाख रुपये से शुरू होकर 2.24 लाख (एक्स-शोरूम) तक है। ग्राहकों की जावा 350 में अब ट्यूबलेस टायरों के साथ अलॉय व्हील भी ऑफर किया जा रहा है।

कलर ऑप्शन

कंपनी ने इस मॉडल के साथ कई नए कलर ऑप्शन भी पेश किए हैं। इसमें ओब्सीडियन ब्लैक, ग्रे और डीप फॉरेस्ट जैसे ऑप्शन हैं। क्रोम सीरीज में कलर पैलेट में एक नया व्हाइट शेड जोड़ा गया है, जिसमें पहले से ही मैरून, ब्लैक और मिस्टिक ऑरेंज कलर ऑप्शन शामिल थे।

इंजन पावरट्रेन

इंजन पावरट्रेन की बात करें तो जावा 350 में 334cc सिंगल-सिलेंडर DOHC 4V लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो एडवांस 6-स्पीड गियरबॉक्स और ट्विन एग्जॉस्ट सेटअप से जुड़ा है। इस एडवांस हार्डवेयर में से कोई भी रॉयल एनफील्ड 350 में नहीं है। यह 334cc इंजन 22.5 PS की अधिकतम पावर और 28.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

Statement from Classic Legends

Commenting on the launch, Ashish Singh Joshi, CEO of Jawa Yezdi Motorcycles, said, “Jawa 350 is our homage to the revolutionary design of the Type 353 and 354 models that were iconic in their time. With its timeless design and modern engineering, the Jawa 350 continues to set new benchmarks in the motorcycle industry.

क्लासिक लेजेंड्स का वक्तव्य

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, जावा येज़दी मोटरसाइकिल के सीईओ आशीष सिंह जोशी ने कहा, “जावा 350 टाइप 353 और 354 मॉडल के क्रांतिकारी डिजाइन के लिए हमारी श्रद्धांजलि है जो अपने समय में प्रतिष्ठित थे। अपने सदाबहार डिजाइन और आधुनिक इंजीनियरिंग के साथ, जावा 350 मोटरसाइकिल उद्योग में नए मानक स्थापित कर रहा है।

At Jawa Yezdi Motorcycles, our endeavor is to prioritize customer satisfaction and to cater to different preferences of customers, we are glad to present the Jawa 350 range with both alloy and spoke variants.”

Jawa Yezdi मोटरसाइकिल्स में, हमारा प्रयास ग्राहकों की संतुष्टि को प्राथमिकता देना और ग्राहकों की विभिन्न प्राथमिकताओं को पूरा करना है, हमें Jawa 350 रेंज को अलॉय और स्पोक दोनों वेरिएंट के साथ पेश करने में खुशी हो रही है।

ऐप पर पढ़ें