Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़adani firm sanghi industries promoters offload stake on 90 rs share price check detail

अडानी की कंपनी में मालिक बेच रहे हिस्सेदारी, शेयर बिखरा, ₹102 पर आया भाव

  • ओएफएस के लिए मिनिमम प्राइस ₹90 प्रति शेयर निर्धारित है, जो सांघी इंडस्ट्रीज के मौजूदा शेयर प्राइस ₹102 से लगभग 12 प्रतिशत डिस्काउंट पर है। यह ओएफएस गैर-खुदरा निवेशकों के लिए 26 जून को, खुदरा निवेशकों के लिए 27 जून को खुलेगा।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 25 June 2024 08:35 PM
पर्सनल लोन

Sanghi Industries share: अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज ने एक बड़ा ऐलान किया है। सांघी इंडस्ट्रीज ने बताया कि उसके प्रमोटर अंबुजा सीमेंट्स और रवि सांघी, ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए कंपनी में हिस्सेदारी बेचेंगे। कंपनी ने कहा कि प्रमोटरों ने 90,92,000 शेयर बेचने की योजना बनाई है, जो कुल जारी, भुगतान की गई इक्विटी शेयर पूंजी का 3.52% है।

कंपनी ने क्या कहा

सांघी इंडस्ट्रीज ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "कंपनी के प्रमोटर अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड ने हमें न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंडों का पालन करने में सक्षम बनाने के लिए इक्विटी शेयर बेचने के अपने इरादे से अवगत कराया है।" बता दें कि 31 मार्च, 2024 तक अंबुजा सीमेंट्स के पास सांघी इंडस्ट्रीज में 60.44% हिस्सेदारी थी। अंबुजा सीमेंट्स ने 60,92,000 शेयर बेचने की योजना बनाई है, जो 2.36% हिस्सेदारी के बराबर है, जबकि सांघी इंडस्ट्रीज अपनी हिस्सेदारी 30,00,000 शेयर कम करेगी, जो 1.16% हिस्सेदारी के बराबर है। मोनार्क नेटवर्क कैपिटल इस डील के लिए ब्रोकर की भूमिका निभाएगा।

₹90 प्रति शेयर पर बिक्री

ओएफएस के लिए मिनिमम प्राइस ₹90 प्रति शेयर निर्धारित है, जो सांघी इंडस्ट्रीज के मौजूदा शेयर प्राइस ₹102 से लगभग 12 प्रतिशत डिस्काउंट पर है। यह ओएफएस गैर-खुदरा निवेशकों के लिए 26 जून को, खुदरा निवेशकों के लिए 27 जून को खुलेगा।

बता दें कि दिसंबर 2023 में, अरबपति गौतम अडानी के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट्स ने ₹121.90 प्रति शेयर के संशोधित ऑफर मूल्य पर सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का अधिग्रहण पूरा करने की घोषणा की थी। वहीं, मंगलवार को बीएसई पर सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर ₹102.26 पर बंद हुए, जो सोमवार के बंद भाव से ₹1.68 या 1.62% की गिरावट है। 15 जनवरी 2024 को इस शेयर की कीमत 156.20 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। जुलाई 2023 में इस शेयर की कीमत 68.50 रुपये के स्तर पर आ गई थी, जो 52 हफ्ते का लो है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें