Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stanley lifestyles ipo issue subscribed on final day gmp and other detail is here

ग्रे मार्केट में तूफानी रफ्तार से बढ़ रहा यह IPO, आपने भी आजमाया है लक?

  • आईपीओ को मंगलवार को आखिरी दिन 96.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक 537 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1,02,41,507 शेयरों के मुकाबले 98,56,97,520 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 25 June 2024 07:42 PM
पर्सनल लोन

Stanley lifestyles IPO: चर्चित फर्नीचर ब्रांड स्टेनली लाइफस्टाइल्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की क्लोजिंग हो गई है। आईपीओ को मंगलवार को आखिरी दिन 96.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक 537 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1,02,41,507 शेयरों के मुकाबले 98,56,97,520 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 222.10 गुना अभिदान मिला। गैर संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 118.65 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 18.13 गुना अभिदान मिला। आईपीओ के तहत 200 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसमें 91,33,454 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है। स्टेनली लाइफस्टाइल ने एंकर निवेशकों से 161 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

ग्रे मार्केट प्रीमियम डिटेल

आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 351-369 रुपये प्रति शेयर है। ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो ₹177 है। इस हिसाब से शेयर की लिस्टिंग ₹546 पर होने की उम्मीद है। ग्रे मार्केट पैटर्न को देखें तो लगातार प्रीमियम बढ़ा है। एक हफ्ते पहले तक 100 रुपये प्रीमियम पर रहने वाला यह आईपीओ अभी का 48% प्रीमियम दिखाता है। इस आईपीओ की लिस्टिंग 28 जून 2024 को होने की उम्मीद है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स स्टेनली आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इश्यू के लिए रजिस्ट्रार हैं। 

कहां खर्च होंगे पैसे

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक स्टेनली लाइफस्टाइल्स आईपीओ के इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग विभिन्न व्ययों को फंडिंग के लिए किया जाएगा, जिसमें नए स्टोर खोलने के लिए 90.13 करोड़ रुपये, एंकर स्टोर खोलने के लिए 40 करोड़ रुपये और मौजूदा स्टोर के रेनोवेशन के लिए 10 करोड़ रुपये शामिल हैं।

कंपनी के बारे में

बेंगलुरु स्थित स्टेनली लाइफस्टाइल एक लक्जरी फर्नीचर ब्रांड है। यह अपने कई ब्रांड के जरिए सुपर-प्रीमियम, लक्जरी और अल्ट्रा-लक्जरी सहित विभिन्न मूल्य श्रेणियों में काम करने वाली कुछ भारतीय कंपनियों में से एक है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें