Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडIndian 2 Trailer Out Kamal Haasan Movie Indian 2 Trailer Watch Video

Indian 2 Trailer Video : कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 का ट्रेलर रिलीज, दिखेगा स्वतंत्रता का दूसरा युद्ध

सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 June 2024 07:37 PM
हमें फॉलो करें

सुपरहिट फिल्म इंडियन का सीक्वल इंडियन 2 आ रहा है जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। काफी समय से फिल्ममेकर शंकर की इस फिल्म का इंतजार किया जा रहा था और अब फाइनली ट्रेलर आ गया ह���। ट्रेलर की शुरुआत होती है एक वॉइस ओवर से। कैसा देश है ये, पढ़े लिखों के लिए काम नहीं, काम है तो पगार नहीं। टैक्स भरो पर फैसिलिटी नहीं। चोर, चोरी करता रहेगा और अपराधी भी अपराध करता रहेगा। इस दौरान दिखाई जाती है कि देश में कैसे लोगों के पास काम नहीं है, कहीं बच्चों को पढ़ाने के लिए फैसिलिटी नहीं।

तभी कहा जाता है कि इन सबका विनाश करने वालों के लिए एक हन्टिंग डॉग आना चाहिए। इसके बाद होती है कमल की एंट्री जो कई अवतार में दिखते हैं। वह जबरदस्त एक्शन सीन भी कर रहे हैं जिन्हें देखना फैंस के लिए ट्रीट होगा।

लोगों के रिएक्शन

ट्रेलर पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स आ रहा है। कोई लिख रहा है कि शंकर सर और कमल सर साथ आए मतलब बेस्ट फिल्म। किसी ने लिखा कि फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी। एक ने लिखा कि कमल हासन को कई रूप में देखने का इंतजार नहीं हो रहा। वहीं एक ने कमेंट किया कि ये साल कमल सर के नाम।

कई बार पोस्टपोन हुई फिल्म

बता दें कि इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार पोस्टपोन हुई है और अब फाइनली फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्म में कमल के अलावा प्रिया भवानी शंकर, काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह अहम किरदार में हैं। यह पैन इंडिया फिल्म है।

इंडियन थी सुपरहिट

1996 में आईं इंडियन की बात करें तो उसमें कमल के साथ मनीषा कोइराला, उर्मिला मातोंडकर और कस्तूरी भी थे। कमल के वहीं 2 किरदार थे सेनापति और चंद्रू का। ए आर रहमान का म्यूजिक था जो काफी हिट था। यह फिल्म तेलुगू और हिंदी में भी रिलीज हुई थी। हिंदी में फिल्म का नाम हिन्दुस्तानी था।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें