Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSonakshi Sinha agrees love is universal religion after marriage with zaheer Iqbal

सोनाक्षी सिन्हा का ट्रोल्स को तगड़ा जवाब, प्यार और धर्म पर मैसेज ने खींचा ध्यान

  • दूसरे धर्म में शादी को लेकर हो रही ट्रोलिंग के बीच सोनाक्षी सिन्हा ने इनडायरेक्टली लोगों को जवाब दिया है। एक शुभचिंतक के बधाई वाले पोस्ट पर सोनाक्षी के कमेंट ने सबका ध्यान खींचा है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 June 2024 09:35 AM
हमें फॉलो करें

जहीर इकबाल से शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा और उनके परिवार को कई लोग ट्रोल कर रहे हैं। इस बीच उनके दोस्त और करीबी लगातार सपोर्ट में पोस्ट कर रहे हैं। ट्रोलिंग से बचने के लिए सोनाक्षी और जहीर ने अपने इंस्टाग्राम का कमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया है। अब सोनाक्षी ने एक रीसेंट पोस्ट में इनडायरेक्टली मैसेज दिया है कि प्यार का कोई धर्म नहीं होता। एक वेल विशर पोस्ट पर सोनाक्षी के कमेंट ने सबका ध्यान खींचा है। 

प्यार ही सबसे बड़ा धर्म

सोनाक्षी के दूसरे धर्म में शादी करने के बाद कई ट्रोल्स नेगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं। इस दौरान उनके करीबी शादी के बाद से लगातार ऐसे पोस्ट कर रहे हैं जिनमें ट्रोल्स को इनडायरेक्टली कुछ ना कुछ जवाब दिया जा रहा है। सोनाक्षी के एक वेल विशर ने उनकी जहीर के साथ तस्वीर का इलस्ट्रेशन बनाया है। साथ में लिखा है प्यार यूनिवर्सल रिलीजन है। सोनाक्षी और जहीर की जिंदगी खुशहाल हो। इस पर सोनाक्षी ने जवाब दिया है, सबसे सही बात। यह बहुत प्यारा है, शुक्रिया।

 

sonakshi's reaction on post

 

सोनाक्षी ने जहीर से रिश्ते को माना डिवाइन

सोनाक्षी ने शादी के बाद जो पहला पोस्ट किया था उसमें भी लिखा था कि जहीर ने और उन्होंने अपने-अपने भगवान को साक्षी मानकर एक-दूसरे को अपनाया है। एक और पोस्ट में लिखा था कि यह रिश्ता ईश्वर की मर्जी से बना है।

ट्रोल्स को ऋचा चड्ढा का मैसेज

सोनाक्षी की दोस्त ऋचा चड्ढा भी पोस्ट करके शुभकामनाएं दी थीं। साथ ही लिखा था कि वह खुश हैं कि जहीर और सोनाक्षी ने अपने दिल की सुनी। ऋचा ने उनके कमिटमेंट की भी तारीफ की थी। ऋचा ने अपने पोस्ट के आखिर में लिखा था, बुरी नजर वाले तेरा मुंह फालतू।

7 साल पहले हुआ था प्यार

सोनाक्षी अपनी लव स्टोरी भी पोस्ट में लिख चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि 7 साल पहले 23 जून को उन्होंने और जहीर ने एक-दूसरे की आंखों में प्यार देखा था। इसलिए इस डेट को शादी के लिए चुना। शादी के पहले कई तरह की गॉसिप थीं। चर्चा थी कि सोनाक्षी का परिवार नाराज है। हालांकि सोनाक्षी के पिता, मां और भाभी शादी में शामिल हुए थे। वहीं भाई कुश ने भी बताया कि वह वहां मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें