Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme gt 6t review know feature specifications and performance in detail

Realme GT 6T Review: 120W की चार्जिंग और जबरदस्त लुक वाला यह फोन बना देगा फैन, मिलेगा सोनी का शानदार कैमरा

रियलमी ने कुछ हफ्तों पहले इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन- Realme GT 6T को लॉन्च किया था। कंपनी इस फोन में कई शानदार फीचर ऑफर कर रही है। हम आपके लिए इसका एक डीटेल रिव्यू लाए हैं। इसमें आपको इस फोन के बारे में और बेहतर ढंग से जानने को मिलेगा।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 June 2024 09:42 PM
हमें फॉलो करें

रियलमी (Realme) ने कुछ हफ्तों पहले इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन- Realme GT 6T को लॉन्च किया था। कंपनी इस फोन में कई शानदार फीचर ऑफर कर रही है। इसमें पावरफुल प्रोसेसर के साथ जबरदस्त कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और बेहतरीन कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी ने हमें इस फोन को रिव्यू करने का मौका दिया। लाइव हिन्दुस्तान की गैजेट्स टीम ने इस फोन के सारे फीचर्स को टेस्ट किया। अब हम आपके लिए इसका एक डीटेल रिव्यू लाए हैं। इसमें आपको इस फोन के बारे में बेहतर ढंग से जानने को मिलेगा। इस रिव्यू को पढ़ने के बाद आप इस फोन को खरीदने या अवॉइड करने का फैसला आसानी से ले सकेंगे। तो चलिए जानते हैं कि 30 से 40 हजार रुपये के बीच के सेगमेंट में आने वाला यह फोन इस सेगमेंट के दूसरे डिवाइसेज को कड़ी टक्कर दे पाएगा या नहीं?

डिजाइन और डिस्प्ले
फोन का डिजाइन पर्सनली हमें काफी इंप्रेसिव लगा। फोन में दिया गया कर्व डिस्प्ले इसे काफी प्रीमियम बनाता है। रियर पैनल पर दिया गया ब्राइट और मेटल टेक्स्चर जबरदस्त है। कंपनी ने फोन के बैक पैनल पर नैनो लेवल मिरर कोटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। यह ग्लास न होते हुए भी शानदार प्रीमियम लुक ऑफर करता है। फोन के कैमरा स्टील रिंग के साथ आते हैं, जो इन्हें दिखने में काफी खूबसूरत बनाते हैं। कैमरा मॉड्यूल वाला एरिया बैक पैनल के कलर से अलग है। यह भी इसके डिजाइन को एक यूनीक लुक देता है।

realme

फ्रंट की बात करें, तो यहां आपको कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन 1.36mm के अल्ट्रा नैरो बेजल्स के साथ आता है। इन सब के साथ फोन हाथ में होल्ड करने में काफी कंफर्टेबल हो जाता है। फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर बटन के साथ पावर बटन भी दिया गया है। फोन के लेफ्ट एज खाली है। बॉटम में आपको ड्यूल सिम स्लॉट, प्राइमरी माइक्रोफोन, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और लाउडस्पीकर ग्रिल देखने को मिलेगा। फोन के टॉप एज पर सेकंडरी माइक्रोफोन के साथ स्पीकर वेंट और IR ब्लास्टर दिया गया है।

reealme

डिस्प्ले की बात करें तो फोन में कंपनी 2780x1264 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस 8T LTPO डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz तक का है। हमें यह डिस्प्ले इस सेगमेंट में आने वाले सबसे बेस्ट डिस्प्ले में से एक लगा। यह डिस्प्ले इनडोर में शानदार परफॉर्म करता है। वहीं, 6000 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल इसे आउटडोर के लिए भी एक धांसू फोन बनाता है।

Realme

डिस्प्ले के लिए फोन में दिया गया विविड, नैचुरल और प्रो कलर मोड हमें काफी काम का फीचर लगा। आई-प्रोटेक्शन से लैस इस डिस्प्ले में 2160Hz की हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 भी दिया गया है। डिस्प्ले का HDR 10 और डॉल्बी विजन सपोर्ट फोन में मूवी देखने के एक्सपीरियंस को बेहद शानदार बना देता है। गेमिंग में भी इस डिस्प्ले ने हमें निराश नहीं किया। कुल मिलाकर कहा जाए तो फोन के डिस्प्ले और डिजाइन को इस सेगमेंट में पूरे नंबर देने में किसी को कोई परेशानी नहीं होगी।

realme

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
कंपनी ने हमें इस फोन का 12जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट भेजा था। फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट दिया गया है। इन कॉन्फिगरेशन के साथ फोन में मल्टी-टास्किंग बेहद स्मूद हो जाती है। AnTuTu v10 बेंचमार्क पर फोन को 1,465,167 का स्कोर मिला है, जो बताता है कि परफॉर्मेंस के मामले में यह काफी पावरफुल है। फोन में BGMI और Call of Duty: Mobile जैसे गेम को खेलने में भी हमें कोई परेशानी नहीं हुई। खास बात है कि हेवी गेमिंग के बावजूद भी फोन ज्यादा हीट नहीं होता। हालांकि, गेमिंग में फोन की बैटरी थोड़ी जल्दी ड्रेन होती है।

realme

रियलमी GT 6T स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है। फोन कई सारे ब्लोटवेयर के साथ आता है। अच्छी बात है कि जरूरत न होने पर इन्हें आप इन्हें अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं। फोन का ओएस स्प्लिट व्यू और फ्लेक्सिबल ऐप विंडो फीचर से लैस है। कंपनी इस फोन को तीन साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करेगी।

कैमरा भी एक नंबर
फोटोग्राफी के लिए फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल (Sony LYT-600 सेंसर) का मेन कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल (Sony IMX355 सेंसर) का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है। फोन के इस प्राइमरी कैमरे का परफॉर्मेंस दिन में बेहद शानदार है।

realme

यह वाइब्रेंट कलर और शार्पनेस ऑफर करता है। फोन का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरे का परफॉर्मेंस भी हमें ठीक-ठाक लगा। इसे थोड़ा और बेहतर किया जा सकता था।

realme

सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। इसका परफॉर्मेंस इस सेगमेंट में काफी जबरदस्त है। ओवरऑल देखा जाए तो फोन का कैमरा आपको निराश नहीं करेगा।

realme

बैटरी और चार्जिंग
फोन में दी गई बैटरी 5500mAh की है। यह डिवाइस 120W की Supervooc चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन को फुल चार्ज होने में करीब 35 मिनट का समय लगता है। हालांकि, कंपनी का दावा है कि फोन 26 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। फुल चार्ज और नॉर्मल यूज में फोन की बैटरी आराम से एक दिन चल जाती है। वहीं, हेवी गेमिंग, ऑनलाइन वीडियो और वेब सर्फिंग करने पर आपको इसे दो बार चार्ज करना पड़ेगा।

realme

खरीदें या नहीं?
रियलमी का यह फोन 30 से 40 हजार के सेगमेंट में एक जबरदस्त ऑप्शन है। यह अपने फीचर्स से वनप्लस, सैमसंग और मोटोरोला जैसे कंपनियों के डिवाइसेज को कड़ी टक्कर देता है। फोन परफॉर्मेंस, कैमरा और डिस्प्ले के मामले में मार्केट में मौजूद बेस्ट डिवाइसेज में से एक है। वहीं, इसका लुक किसी को भी पहली नजर में पसंद आ जाने वाला है। अगर आप वनप्लस और सैमसंग से हट कर कुछ ट्राई करने की सोच रहे हैं, तो इस डिवाइस को आप बिल्कुल अपनी लिस्ट में रख सकते हैं।

 

ऐप पर पढ़ें