Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़these common mistakes can permanently damage your phone camera here is the list

ये 5 गलतियां कीं तो खराब हो जाएगा फोन का कैमरा, हजारों लोग रोज हो रहे परेशान

अगर आप स्मार्टफोन कैमरा का अच्छे से ख्याल नहीं रखते तो वह खराब हो सकता है। इसके अलावा कुछ गलतियां कैमरा सेंसर्स के डैमेज होने की वजह बन सकती हैं। हम ऐसी गलतियों की लिस्ट शेयर करने जा रहे ह���ं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 June 2024 04:19 PM
हमें फॉलो करें

फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स दमदार कैमरा सेटअप के साथ आते हैं और नया फोन खरीदते वक्त ग्राहक अच्छे कैमरा की उम्मीद करते हैं। कई हाई-एंड मॉडल्स में 1-इंच तक का कैमरा सेंसर मिलने लगा है और वे प्रोफेशनल कैमरा जैसी इमेज और वीडियो क्वॉलिटी ऑफर कर रहे हैं। हालांकि, कैमरा सेटअप नाजुक होते हैं और लापरवाही या खराब हैंडलिंग की स्थिति में उनके सेंसर्स प्रभावित हो सकते हैं। हम ऐसी 5 गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जो आपका कैमरा खराब होने की वजह बन सकती हैं।

फोन से कभी ना शूट करें लेजर लाइट शो

म्यूजिक कॉन्सर्ट्स और कई इवेंट्स में हाई-इंटेसिटी वाली लेजर लाइट्स इस्तेमाल की जाती हैं। ऐसी लाइट्स का लगातार कैमरा सेंसर्स पर पड़ना उन्हें परमानेंटली डैमेज कर सकता है। इन लाइट्स का असर लेंस सिस्टम और सेंसर्स दोनों पर पड़ सकता है और फोटोज पर ग्रीन या ब्लैक डॉट्स दिख सकते हैं।

AC लगवाने जा रहे हैं? भूलकर भी मत करिएगा ये 5 गलतियां, वरना पड़ेगा भारी

बाइक पर माउंड करना पड़ेगा भारी

अपना फोन किसी वजह से बाइक पर माउंट करना पड़े तो सावधानी जरूरी है। तेजी से चल रही बाइक के वाइब्रेशंस की वजह से कैमरा लेंस और बाकी इंटरनल कंपोनेंट्स को नुकसान पहुंच सकता है। कैमरा का स्टेबलाइजेशन सिस्टम भी हमेशा के लिए पूरी तरह डैमेज हो सकता है।

पानी के अंदर ना इस्तेमाल करें अपना फोन

भले ही ढेरों नए स्मार्टफोन्स वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आते हों और मिडरेंज सेगमेंट में भी फोन IP69 रेटिंग ऑफर करने लगे हों लेकिन पानी के अंदर कैमरा ईस्तेमाल करने में समझदारी नहीं है। लंबे वक्त तक पानी के अंदर कैमरा इस्तेमाल करने से इसका तापमान बढ़ सकता है या फिर पूरे सिस्टम में नमी पहुंच सकती है और कैमरा खराब हो सकता है।

गर्मी के मौसम में खतरे में आपके गैजेट्स, ऐस कूल-कूल रहेंगे फोन और लैपटॉप

बहुत गर्मी या ठंड में कैमरा का इस्तेमाल

अगर आप बहुत ज्यादा या फिर कम तापमान में फोन के कैमरा का लंबे वक्त तक इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपका कैमरा डैमेज हो सकता है। उदाहरण के लिए, सीधे सूरज की तरफ कैमरा पॉइंट करना या फिर बर्फीले इलाकों में फोन कैमरा इस्तेमाल करना इसके सेंसर्स को प्रभावित कर सकता है।

कैमरा लेंस प्रोटेक्टर कर सकते हैं परेशान

यूजर्स को लगता है कि फोन के कैमरा सेंसर्स को सुरक्षित रखने के लिए उनपर लेंस प्रोटेक्टर्स लगवाना बेहतर है। हालांकि, बेकार क्वॉलिटी वाले या ठीक से ना लगाए गए लेंस प्रोटेक्टर पिक्चर क्वॉलिटी को प्रभावित कर सकते हैं और इनमें डस्ट पार्टिकल्स फंसने से भी कैमरा खराब हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें