ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News विदेशपाकिस्तान में पत्नी से हुआ झगड़ा, पति ने अपनी दोनों बेटियों को नहर में फेंका; एक की मौत

पाकिस्तान में पत्नी से हुआ झगड़ा, पति ने अपनी दोनों बेटियों को नहर में फेंका; एक की मौत

पाकिस्तान में पति-पत्नी के बीच गुजारा भत्ता को लेकर विवाद हुआ. विवाद इस कदर बढ़ा कि पति ने गुस्से में आकर अपनी ही दो बेटियों को नहर में फेंक दिया। इससे 10 साल की बच्ची की मौत हो गई।

पाकिस्तान में पत्नी से हुआ झगड़ा, पति ने अपनी दोनों बेटियों को नहर में फेंका; एक की मौत
Ratanलाइव हिन्दुस्तान,पाकिस्तानSun, 26 May 2024 10:45 AM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान में पति-पत्नी के बीच गुजारा भत्ते से जुड़े मसले पर विवाद हुआ। इसके बाद पति ने गुस्से में अपनी दो मासूम बच्चियों को नहर में फेंक दिया। पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई के अनुसार यह जघन्य घटना पाकिस्तान के चिचावतनी की है। नहर में बच्चियों को फेकने वाले शख्स का नाम फहीम जावेद है। इन बच्चियों की उम्र 8 साल और 10 साल बताई जा रही है।

न्यूज रिपोर्ट के अनुसार बचाव अभियान में छोटी बच्ची की जान बच गई है जबकि बड़ी बेटी की गहरे पानी में डूबने के कारण मौत हो गई है। 

फहीम पर दर्ज हुआ केस, पुलिस ने बताई वजह
स्थानीय पुलिस के अनुसार फहीम जावेद को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। संदिग्ध व्यक्ति पाकिस्तान के कल्लर कहर का निवासी है। फहीम और उसकी पत्नी के बीच रखरखाव से जुड़े भत्ते पर विवाद हुआ था। इसी के बाद फहीम ने ऐसा जघन्य अपराध किया। एआरवाई न्यूज के अनुसार पत्नि ने गुजारा भत्ता की मांग को लेकर कोर्ट में पहले से ही याचिका दायर की हुई थी। 

पाकिस्तान में बढ़ते इस तरह की हत्या से जुड़े मामले
छोटे-मोटे विवाद या फिर आर्थिक समस्याओं के चलते पाकिस्तान में लोगों द्वारा अपने परिवार के सदस्यों को मारने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। इस तरह की घटना 3 मई को भी घट चुकी है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार फैसलाबाद के गुलशन ए मदीना कॉलोनी के निवासी काजिम जावेद ने पैसे से जुड़ी समस्याओं के चलते अपने चार बच्चों और दो पत्नियों की हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। पुलिस के अनुसार काजिम ने यह कदम व्यापार में लगातार होते घाटे और दिनों-दिन बढ़ते जा रहे कर्ज की वजह से उठाया था ।