ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशयोग के प्रचार-प्रसार को आगे बढ़ा रहे सीएम योगी, गोरखनाथ मंदिर में सीख कर लोग विदेश तक पहुंचे

योग के प्रचार-प्रसार को आगे बढ़ा रहे सीएम योगी, गोरखनाथ मंदिर में सीख कर लोग विदेश तक पहुंचे

गोरखनाथ मंदिर में कई हैं जो योग सीख कर विदेश तक योग की अलख जगा रहे। गोरखनाथ मंदिर के साधना केंद्र में 1982 से लगातार योग कक्षा संचालित हो रही। सीएम योगी ने योग के प्रचार-प्रसार को आगे बढ़ाया।

योग के प्रचार-प्रसार को आगे बढ़ा रहे सीएम योगी, गोरखनाथ मंदिर में सीख कर लोग विदेश तक पहुंचे
Srishti Kunjरुद्र प्रताप सिंह,गोरखपुरFri, 21 Jun 2024 06:11 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखनाथ मंदिर में नाथ योग के दीक्षित प्रशिक्षकों से योग की प्रमुख विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर बड़ी संख्या में प्रशिक्षक देश-विदेश में योग की अलख जगा रहे हैं। मंदिर में स्थित योग भवन के साधना केंद्र में 1982 से लगातार योग की कक्षा संचालित हो रही है। महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवेद्यनाथ के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ योग के प्रचार-प्रसार को आगे बढ़ा रहे हैं।

गोरखनाथ मंदिर में योग साधना कार्यक्रम वर्षों से अनवरत चला रहा है। गुरु गोरखनाथ ने हठयोग का सिद्धांत दिया था। इसके माध्यम से उन्होंने शरीर शुद्धि, आचरण शुद्धि, व्यवहार शुद्धि और जीवन शुद्धि का मार्ग प्रशस्त किया। पहले योग केवल साधु-संतों एवं महात्माओं तक ही सीमित था। महंत दिग्विजयनाथ ने इसका प्रचार-प्रसार कर जनता के बीच में पहुंचाया। लोगों को इसके लाभ से अवगत कराया। इसके बाद उनके शिष्य ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ ने 1982 में योग शक्ति से आध्यात्मिक, मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए गोरखनाथ मंदिर परिसर में ही योग संस्थान का शुभारंभ किया। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद कई योग शिक्षक अलग-अलग हिस्सों में राष्ट्रहित का कार्य कर रहे हैं। वहीं कुछ विदेशों में योग कक्षाएं भी संचालित करते हैं। 

ये भी पढ़ें: यूपी में भर्ती परीक्षाओें में पेपर लीक को रोकने के लिए बनाई गई नई नीति, सीएम योगी का बड़ा फैसला

गोरखनाथ मंदिर में चल रहे सात दिवसीय योग शिविर में बतौर मुख्य वक्ता पहुंचे दीपांजना योग केंद्र के मैनेजर प्रमोद यादव ने बताया कि उन्होंने भी यहीं से योग का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि वर्षों पहले जब लोग योग के बारे में कम जानते थे, उस समय गोरखनाथ मंदिर में नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर चल रहा था। यहां कई योग शिक्षकों ने वर्षों तक नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया है। उनमें रामकृष्ण का नाम प्रमुख है। गोरखनाथ मंदिर के योग केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर राजकुमार राय थाइलैंड के विद्यालयों से संबद्ध होकर योग कक्षा चलाते हैं। गोरखनाथ मंदिर के अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि योग शिक्षकों में यहां से प्रशिक्षण लेने वाले राहुल द्विवेदी आज खूब चर्चित हैं। 

योग के प्रचार-प्रसार को आगे बढ़ा रहे योगी
महंत अवेद्यनाथ योग और वेदांत के बड़े विद्वान थे। उनके द्वारा चलाए गए योग के प्रचार-प्रसार कार्यक्रम को अब उनके शिष्य गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ आगे बढ़ा रहे हैं। उनके नेतृत्व में हर साल गोरखनाथ मंदिर में 10 दिवसीय योग शिविर लगता है। योगी आदित्यनाथ खुद भी योग साधना एवं प्राणायाम करते हैं। इसके अलावा उन्होंने योग पर कई किताबें लिखी हैं। वह योगवाणी पत्रिका के संपादक भी हैं।