Hindi Newsवीडियो विदेश Yemen Nimisha Priya Case: Indian Nurse निमिषा प्रिया के लिए Blood Money भेजेगी सरकार | Deen Duniya

Yemen Nimisha Priya Case: Indian Nurse निमिषा प्रिया के लिए Blood Money भेजेगी सरकार | Deen Duniya

Imran KhanDelhiFri, 21 Jun 2024 10:58 PM

उसका नाम निमिषा है..वो एक नर्स है और अपने परिवार की माली हालत सुधारने केरल से साल 2011 में यमन गई थी..साल 2014 तक उसकी पूरी फैमिली यमन मे थी..फिर शौहर बच्चों को लेकर वापस गया..लेकिन निमिषा प्रिया वहीं रुक गई..इस आस में कि यहां रहकर थोड़ा और कमा लूं..जिससे बच्चों का मुस्तकबिल बेहतर हो सके..लेकिन अब निमिषा जेल में है और यमन की अदालत ने उसे सज़ा-ए- मौत सुनाई है..