ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News AstrologyGemstone to get rid of shani dosha wear these gemstone to get blessing of lord shani

नेगेटिविटी से बचने के लिए धारण करें ब्लैक क्रिस्टल स्टोन, व्यापार में होगा मुनाफा,हर कष्ट होंगे दूर

रत्न शास्त्र में शनि के अशुभ प्रभावों से बचने और नेगेटिविटी से छुटकारा पाने के लिए काला हकीक रत्न धारण करना बेहद लाभकारी माना गया है। मान्यता है कि इससे से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं।

नेगेटिविटी से बचने के लिए धारण करें ब्लैक क्रिस्टल स्टोन, व्यापार में होगा मुनाफा,हर कष्ट होंगे दूर
Arti Tripathiलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 02 Jun 2024 08:51 PM
ऐप पर पढ़ें

Black Hakik Gemstone : रत्न शास्त्र में जीवन के सभी कष्टों से छुटकारा पाने के लिए कुछ विशेष रत्नों को धारण करना बेहद लाभकारी माना गया है। मान्यता है कि ब्लैक स्टोन धारण करने से शनि के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है। सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है। धन से जुड़े दिक्कतों से छुटकारा मिलता है। जीवन के हर परेशानी से बचने के लिए ज्योतिषीय सलाह लेकर आप भी ब्लैक स्टोन धारण कर सकते हैं। आइए जानते हैं ब्लैक स्टोन धारण करने के नियम और फायदे...

ब्लैक स्टोन धारण करने के नियम:

ब्लैक स्टोन को लॉकेट या चांदी की अंगूठी में बनवाकर पहन सकते हैं।

कम से कम 8 या 10 रत्ती का काला हकीक पहनना शुभ माना गया है।

इस रत्न को शनि के नक्षत्र या शनिवार के दिन शाम के समय धारण कर सकते हैं।

इस उपरत्न को सबसे पहले दूध और गंगाजल में शुद्ध करके रख लें।

रत्न धारण करने से पहले शनि के 108 बीज मंत्र का जाप कर सकते हैं।

किन राशियों को धारण करना चाहिए काला हकीक ?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृषभ, मिथुन, कन्या ,तुला,मकर और कुंभ राशि वाले ब्लैक स्टोन धारण कर सकते हैं। मेष, कर्क, वृश्चिक और सिंह वालों को यह रत्न नहीं धारण करना चाहिए।

काला हकीक के फायदे :

रत्न शास्त्र के अनुसार, काला हकीक धारण करने से शनि के प्रकोप से मुक्ति मिलती है।

ब्लैक स्टोन पहनने से गृह-क्लेश से मुक्ति मिलती है और पारिवारिक जीवन में खुशहाली आती है।

मान्यता है कि काला हकीक पहनने से बुरी नजर और जादू-टोन से मुक्ति मिलती है।

इस रत्न को पहनने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है और दुर्भाग्य दूर होता है।

ब्लैक स्टोन पहनने से आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ती है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।