Hindi Newsधर्म न्यूज़Lucky Gemstone for Career : Wear sunstone to enhance goodluck and positivity in career

करियर की बाधाएं दूर करने के लिए धारण करें ये 1 रत्न, हर क्षेत्र मे मिलेगी कामयाबी

Lucky Gemstone for Career : रत्न शास्त्र में करियर में तरक्की पाने के लिए सनस्टोन को धारण करना बेहद लाभकारी माना गया है। मान्यता है कि इस रत्न को पहनने से ऊर्जा और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 May 2024 08:33 PM
हमें फॉलो करें

Gemstone For Successful Career : रत्न शास्त्र में करियर की दिक्कतों को दूर करने के लिए कुछ विशेष रत्नों को धारण करना लाभकारी बताया गया है। मान्यता है कि इन रत्नों को धारण करने से करियर की बाधाएं दूर होती है। जीवन के हर क्षेत्र में भाग्य साथ देता है और जातक को तरक्की के कई सुनहरे अवसर मिलते हैं। इन्हीं रत्नों से एक रत्न सनस्टोन को करियर में उन्नति के लिए लाभकारी माना गया है। कहा जाता है सनस्टोन पहनने से व्यक्ति के निर्णय लेने की क्षमता और लीडरशिप स्किल बेहतर होती है। विचारों में स्पष्टता आती है। चुनौतियों का सामना करने के लिए कॉन्फिडेंस बढ़ता है और व्यक्तित्व में निखार आता है और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है। लेकिन इस रत्न को धारण करने से पहले ज्योतिषीय सलाह जरूर लेना चाहिए। आइए जानते हैं सनस्टोन धारण करने के नियम और फायदे...

सनस्टोन धारण करने के नियम :

सनस्टोन को गोल्ड की रिंग, ब्रेसलेट या लॉकेट में पहना जा सकता है।
इस रत्न को रिंग फिंगर में पहनना लाभकारी माना गया है।
सनस्टोन पहनने से पहले इसे कच्चे दूध और गंगाजल में डूबोकर रख दें।
इसके बाद गंगाजल से अंगूठी साफ कर लें और पहन लें।
इस रत्न को रविवार, सोमवार या गुरुवार को धारण कर सकते हैं।

सनस्टोन पहनने के फायदे...

मान्यता है कि सनस्टोन पहनने से लीडरशिप स्किल इंप्रूव होती है।
नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलता है और पॉजिटिविटी बढ़ती है।
इस रत्न को पहनने से मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है और मन शांत रहता है।
कहा जाता है कि सनस्टोन धारण करने से व्यक्ति की क्रिएटिविटी बढ़ती है।
इमोशनल हेल्थ अच्छी रहती है। व्यक्ति भावुक होने के बजाए सोच-समझकर निर्णय लेने में सक्षम होता है।
कहा जाता है कि सनस्टोन धारण करने से रिश्तों में सुधार आता है। प्रेम-संबंधों में मधुरता बढ़ती है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।


 

ऐप पर पढ़ें