Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Telcos bid for 5G worth 11000 crore rs on first day of india second spectrum sale detail here

5G स्पेक्ट्रम नीलामी: पहले दिन ₹11000 करोड़ की बोलियां, Jio समेत ये कंपनियां रेस में

  • स्पेक्ट्रम की बिक्री प्रक्रिया 2010 में ऑनलाइन शुरू होने के बाद से यह 10वीं नीलामी है। आखिरी बार अगस्त, 2022 में स्पेक्ट्रम नीलामी हुई थी, जिसमें पहली बार 5जी सेवाओं के लिए रेडियो तरंगों की पेशकश की गई थी।

Deepak Kumar नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 25 June 2024 09:14 PM
पर्सनल लोन

टेलीकॉम कंपनियों ने स्पेक्ट्रम नील��मी के पहले दिन मंगलवार को 5 दौर में 11,000 करोड़ रुपये प्राइस की बोलियां लगाईं। नीलामी बुधवार को फिर शुरू होगी। बता दें कि सरकार 96,238 करोड़ रुपये के रिजर्व प्राइस पर 10,500 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी कर रही है। इसके लिए टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स से बोलियां आमंत्रित की गई हैं।

नीलामी की डिटेल

दूरसंचार विभाग की तरफ से पहले दिन की नीलामी के बारे में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बोलियां मुख्य रूप से 900 और 1,800 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के बैंड में लगाई गई हैं। इस नीलामी में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया शिरकत कर रही हैं।

जियो और एयरटेल

रिलायंस जियो ने स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए सबसे अधिक 3,000 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि जमा की है। इस आधार पर कंपनी अधिकतम रेडियो तरंगों के लिए बोली लगा सकती है। भारती एयरटेल ने 1,050 करोड़ रुपये और वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) ने 300 करोड़ रुपये की बयाना राशि जमा की है। बता दें कि स्पेक्ट्रम की बिक्री प्रक्रिया 2010 में ऑनलाइन शुरू होने के बाद से यह 10वीं नीलामी है। आखिरी बार अगस्त, 2022 में स्पेक्ट्रम नीलामी हुई थी, जिसमें पहली बार 5जी सेवाओं के लिए रेडियो तरंगों की पेशकश की गई थी।

दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए आठ मार्च को आवेदन आमंत्रण नोटिस (एनआईए) जारी किया गया था। संचार मंत्रालय ने इस नीलामी में 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज, 2,100 मेगाहर्ट्ज, 2,300 मेगाहर्ट्ज, 2,500 मेगाहर्ट्ज, 3,300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड के लिए बोली लगाने की बात कही है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें